Tamil Nadu: यहां होगी कोरोना देवी की पूजा, लोगों को कोविड 19 से बचाने के लिए लगाई जाएगी मूर्ति
कोरोना वायरस संकट के चलते कामचीपुरी अधिनाम मंदिर ने कोरोना देवी बनाने और 48 दिनों तक विशेष पूजा अर्चना करने के लिए ग्रेनाइट का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है.

तमिलनाडु के कोयंबटूर में बने मंदिर कामचीपुरी अधिनाम के अधिकारियों ने घातक कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर लोगों को कोविड 19 से बचाने के लिए 'कोरोना देवी' की मूर्ति बनाने का फैसला किया है. वहीं अधिनाम के प्रभारी शिवलिंगेश्वर ने बताया कि यहां पर लोगों को विपत्तियों और अनेक बीमारियों से बचाने के लिए देवियों की मूर्ति बनाने की प्रथा रही है.
वहीं तमिलनाडु में ऐसी कई देवियों के मंदिर बने हुए हैं, जैसे कोयंबटूर में प्लेग के लिए बना मरिअम्मन मंदिर. इस मंदिर को लेकर लोगों का मानना है कि भगवान ने अतीत में प्लेग और हैजा के प्रकोप के दौरान नागरिकों की रक्षा की थी. इसी वजह से एक बार फिर कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर कामचीपुरी अधिनाम ने 48 दिनों के लिए मूर्ति बनाने और विशेष पूजा करने के लिए ग्रेनाइट का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है. इस दौरान महायज्ञ आयोजित किया जाएगा जिसके चलते लोगों को मंदिर में पूजा अर्चना करने की अनुमति नहीं होगी.
तमिलनाडु में लगा सख्त लॉकडाउन
जानकारी के मुताबिक पिछले हफ्ते तमिलनाडु सरकार ने घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कड़े प्रतिबंधों की घोषणा करके राज्य में लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. वहीं लॉकडाउन की गाइडलाइन के तहत केवल किराने का सामान, सब्जियां, मांस और मछली बेचने वाली दुकानों को सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक संचालित करने की अनुमति मिली है.
कम हो रहे कोविड केस
भारत ने पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,67,334 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे एक्टिव केसलाइड 32,26,719 हो गया है. वहीं पिछले 5 दिनों से कोविड के एक्टिव केस के आंकड़ों में कमी आई है.
इसे भी पढ़ेंः
Mallika Sherawat ने स्टारकिड्स पर मारा ताना कहा, 'बिना ऑडिशन के मुझे कोई फिल्म नहीं मिली लेकिन
दिल्ली: जामिया प्रोफेसर का कोरोना से निधन, अस्पताल में बेड के लिए ट्विटर पर मांगी थी मदद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















