Swati Maliwal Assault Case Live: स्वाति मालीवाल केस में विभव कुमार हुए गिरफ्तार, कोर्ट से भी नहीं मिली जमानत
Swati Maliwal Assault Case Live: स्वाति मालीवाल से मारपीट करने और बदसलूकी से आरोप के मामले में बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. वहीं विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Background
Swati Maliwal Assault Case Live: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट करने और बदसलूकी के आरोप के मामले में बिभव कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती है. AAP के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. शनिवार दोपहर करीब 12 बजकर 50 मिनट पर उन्हें अरेस्ट कर लिया गया.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मालीवाल (Swati Maliwal) के आवास पर उनका बयान दर्ज किया. इसके बाद गुरुवार (16 मई, 2024) को बिभव कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), धारा 506 (आपराधिक धमकी), धारा 509 (किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से कोई शब्द बोलना या कोई इशारा करना) और धारा 323 (हमला करना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
स्वाति मालीवाल ने क्या कहा?
मालीवाल ने अपने साथ हुई कथित मारपीट के मामले को दिल्ली पुलिस में अपना बयान दर्ज करा दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इसको लेकर राजनीति नहीं करें. देश में अहम चुनाव चल रहा है और स्वाति मालीवाल जरूरी नहीं है, देश के मुद्दे जरूरी हैं.
मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘‘मेरे साथ जो हुआ, वह बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना बयान दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्रवाई होगी. पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. जिन लोगों ने प्रार्थना की, उनका धन्यवाद करती हूं. जिन लोगों ने मेरा चरित्र हनन करने की कोशिश की और कहा कि मैं दूसरे पक्ष के कहने पर ऐसा कर रही हूं, भगवान उन्हें भी खुश रखे. ’’
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा समन
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी मामले को लेकर बिभव कुमार को गुरुवार को समन भेजा है. महिला आयोग मामले की सुनवाई शुक्रवार (17 मई, 2024) की सुबह 11 बजे करेगा. वहीं पूरे मामले को लेकर बीजेपी AAP पर हमलावर है.
इनपुट भाषा से भी.
Swati Maliwal Assault Case Live: 'बीजेपी पर आरोप लगाना बेबुनियाद', शाइना एनसी ने पूछा- केजरीवाल ने टिप्पणी क्यों नहीं की अब तक?
स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर बीजेपी नेता शाइना एनसी ने कहा, 'जब अत्याचार होता है तो एफआईआर दर्ज करना बहुत जरूरी हो जाता है. आप, जो महिला केंद्रित होने का दावा करती है, उनके नेता अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर कोई टिप्पणी तक नहीं की. सच्चाई सामने आनी चाहिए. बीजेपी पर आरोप लगाना निराधार है'.'
Swati Maliwal Assault Case Live: विभव कुमार की गिरफ्तारी पर आप लीगल सेल के अध्यक्ष संजीव नासिर ने क्या कहा?
दिल्ली प्रदेश आप लीगल सेल के अध्यक्ष एडवोकेट संजीव नासिर ने कहा, ''हमें यह आशंका थी कि जैसे ही हमें लगेगा कि अदालत आश्वस्त है और उसने आदेश सुरक्षित रख लिया है, दिल्ली पुलिस एक खेल खेल सकती है. दिल्ली पुलिस ऐसा नहीं कर रही है. वह राजनीतिक दबाव में ऐसा कर रही है. बीजेपी बौखला गई है, उसे लग रहा है कि वह आम चुनाव हार रही है. ये उसी साजिश का एक हिस्सा था."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























