Sunita Williams: रॉकेट लॉन्च में बचा था एक घंटा, हाइड्रोलिक सिस्टम हुआ फेल, टल गई सुनीता विलियम्स की वापसी; अब क्या होगा?
Sunita Williams: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 8 दिन के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गए थे. 281 दिन गुजर जाने के बाद भी इनकी वापसी नहीं हो पाई है.

Sunita Williams: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी एक बार फिर टल गई है. इन दोनों को वापस लाने के लिए जो रॉकेट लॉन्च होना था, उसमें तकनीकी खामी आने के चलते ऐसा हुआ.
बुधवार (12 मार्च) को एलन मस्क की कंपनी 'स्पेसएक्स' का रॉकेट फाल्कन-9 चार अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को लेकर लॉन्च होने वाला था. ये चार वैज्ञानिक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में पहले से मौजूद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की जगह लेते. लॉन्च होने में महज एक घंटा ही बाकी था लेकिन रॉकेट के हाइड्रोलिक सिस्टम और ग्राउंड सपोर्ट क्लैंप आर्म में तकनीकी खामी नजर आई और फिर इसका लॉन्च टाल दिया गया. नासा और स्पेसएक्स ने बाद में जानकारी दी कि क्रू-10 मिशन के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाने को रद्द कर दिया गया है.
दो दिन और है लॉन्च विंडो
फाल्कन-9 रॉकेट का लॉन्च फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39-ए से होना था. हालांकि आज यानी गुरुवार (13 मार्च) और शुक्रवार (14 मार्च) को भी लॉन्च विंडो उपलब्ध है. अगर स्पेसएक्स इन तकनीकी खामियों को जल्द से जल्द ठीक कर लेती है तो फाल्कन 9 रॉकेट को इसी सप्ताह लॉन्च किया जा सकता है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 19 मार्च तक वापस धरती पर आ जाएंगे.
8 दिन के लिए गए थे, 281 दिन हो गए
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 5 जून 2024 को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे थे. इनकी यात्रा महज 8 दिन की होनी थी लेकिन उनके विमान बोइंग स्टारलाइनर में तकनीकी दिक्कत आ गई और फिर वह वापस नहीं लौट सका. इसके बाद से इन दोनों को वापस लाने का इंतजार धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. अब तक यह दोनों वैज्ञानिक अंतरिक्ष में 281 दिन बिता चुके हैं.
यह भी पढ़ें...
Source: IOCL





















