एक्सप्लोरर
श्रीनगर: प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष, पांच जख्मी

प्रतीकात्मक तस्वीर
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आज प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुए संघर्ष में पांच व्यक्ति जख्मी हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलवामा के डिग्री कॉलेज के पास आज दोपहर युवकों का एक समूह नारे लगाने लगा और सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंकने लगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के कई गोले दागे. ऐसी अपुष्ट खबरें हैं कि सुरक्षा बलों ने चेतावनी देने के लिए हवा में कुछ गालियां चलाईं. अधिकारी ने कहा कि संघर्ष में कम से कम पांच व्यक्ति जख्मी हुए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















