ट्रैफिक जाम में रेलवे भी, इसीलिए बोला था...बेंगलुरू के जाम में 'ट्रेन फंसने' के VIDEO पर यूजर्स लेने लगे चुटकी
Bengaluru: बेंगलुरु के ट्रैफिक जाम में ट्रेन फंसने के वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई मजेदार रिएक्शन दिए हैं.
Bengaluru Viral Video: बेंगलुरु के ट्रैफिक जाम में ट्रेन फंसने के वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी ले रहे हैं. कई यूजर्स ने तो इतने मजेदार कमेंट्स किए हैं कि आप खुद को हंसने से रोक ही नहीं पाएंगे. वहीं कुछ यूजर्स ने वायरल वीडियो पर सरकार पर तंज कसा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं. X पर सूरज हरदेकर (Suraj Hardekar) नाम के एक यूजर ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'बतौर बेंगलुरुवासी होने के नाते मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि आपने जो देखा है वो इसका सिर्फ 0.1 प्रतिशत है. अपने स्कूल के दिनों में एक बार मैं भी तीन घंटे से ज्यादा तक ट्रैफिक जाम में फंसा रहा था.'
यूजर्स ने क्या लिखा?
राजकुमार दूगड़ नाम के यूजर ने X पर लिखा, 'बेंगलुरु के जाम में ट्रेन फंस गई, चौंकिए मत क्योंकि ये सच है. हमें जल्द ही बेंगलुरु सब रेल प्रोजेक्ट की शुरुआत करनी होगी जिससे पूरे शहर में 26 रेल क्रॉसिंग खत्म हो जाएंगी.' एक अन्य यूजर ने ट्रेन पर लिखा कि जब तुम गुजरती थीं, हम इंतजार करते थे और आज तुम्हें इंतजार करते हुए देखना काफी मजेदार है.'
एक यूजर ने लिखा कि बेंगलुरु में कुछ भी हो सकता है तो एक और यूजर ने कमेंट किया, 'बेंगलुरु का सबसे बेहतरीन पल. भारतीय रेलवे को ट्रैफिक जाम में शामिल करने में कामयाब रहे.' अपने कमेंट्स और रिएक्शन्स के साथ ही यूजर्स हंसने वाले इमोजी भी शेयर कर रहे हैं.
शिवानी नाम की एक यूजर ने X पर लिखा, 'इसलिए बोला था ट्रेन वाले भैया को रोड पर मत लेकर आना, सुनता कौन है आजकल.' वहीं कुछ यूजर्स रिएक्शन्स देते हुए मजेदार मीम्स भी शेयर कर रहे हैं. हालांकि, कुछ लोगों ने कमेंट करके इस वीडियो पर नाराजगी भी जताई और कहा कि ये वीडियो शर्मनाक है.
ये भी पढ़ें: नॉर्थ ईस्ट के इन दो राज्यों में बढ़ा दिया गया AFSPA: जानें, कहां-कहां और कब तक रहेगा इसका असर