इस राज्य में बड़ा फेरबदल! आठ मंत्रियों ने एक साथ दिया इस्तीफा; मच गया सियासी बवाल
Meghalaya Government: मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने शिलांग स्थित राजभवन में राज्यपाल सी. एच. विजयशंकर से मंगलवार को मुलाकात की और मंत्रियों के इस्तीफे सौंपे.

मेघालय की राजनीति में मंगलवार (16 सितंबर, 2025) को काफी उथल-पुथल मच गई है. राज्य के मंत्रिमंडल में होने वाले फेरबदल से पहले ही आठ मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मेघालय के अधिकारियों ने मंगलवार (16 सितंबर, 2025) को इस बात की जानकारी साझा की है.
अधिकारियों ने कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले ही मंगलवार (16 सितंबर) को ए. एल. हेक, पॉल लिंगदोह और अम्पारीन लिंगदोह सहित आठ मंत्रियों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
उन्होंने कहा कि एनपीपी के नेतृत्व वाले मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन की सरकार के प्रमुख मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने शिलांग स्थित राजभवन में राज्यपाल सी. एच. विजयशंकर से मंगलवार (16 सितंबर, 2025) को मुलाकात की और मंत्रियों के इस्तीफे सौंपे.
किस-किस मंत्री ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
एक अधिकारी ने बताया कि नए मंत्रियों को मंगलवार (16 सितंबर, 2025) की शाम राजभवन में शपथ दिलाने का कार्यक्रम है. वहीं, दूसरे अधिकारी ने कहा, ‘अपने पदों से इस्तीफा देने वाले आठ मंत्रियों में NPP के अम्पारीन लिंगदोह, कॉमिंगोन यम्बोन, रक्कम ए. संगमा और अबू ताहिर मंडल शामिल हैं. इसके अलावा, UDP के पॉल लिंगदोह और किरमेन शायला, HSPDP के शकलियार वारजरी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ए. एल. हेक शामिल हैं.’
मेघालय में सीएम समेत 12 से ज्यादा मंत्री सरकार में नहीं हो सकते
नियम के अनुसार, 60 सदस्यीय विधानसभा वाले मेघालय राज्य में मुख्यमंत्री सहित 12 से अधिक मंत्री नहीं हो सकते हैं. अम्पारीन लिंगदोह कृषि और कानून विभाग की प्रभारी थीं, जबकि यम्बोन और रक्कम ए संगमा क्रमशः सहकारिता और शिक्षा विभाग संभालते थे. इनके अलावा, मंडल ऊर्जा मंत्री थे, पॉल लिंगदोह पर्यटन विभाग के प्रभारी थे और किरमेन शायला के पास राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग था. शकलियार वारजरी खेल विभाग और एएल हेक पशुपालन विभाग के प्रभारी थे.
अधिकारी ने बताया कि इन मंत्रियों के इस्तीफे से मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों के शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान की जोजरी नदी के प्रदूषण पर SC ने लिया संज्ञान, कहा- ‘औद्योगिक कचरे ने पानी को बना दिया जहर’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























