शशि थरूर ने अपनी नई किताब का जिक्र करते हुए लिखा ऐसा 'शब्द' कि लोग बनाने लगे मज़ाक

नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने एक किताब लिखी है जिसका नाम "THE PARADOXICAL PRIME MINISTER" है. उन्होंने आज ट्विटर पर अपने किताब के बारे में बताते हुए एक शब्द लिखा जिसकी खूब चर्चा हो रही है. दरअसल शशि थरूर ने किताब के बारे में बताते हुए जिस शब्द का इस्तेमाल किया उसका मतलब बेहद कम लोग ही समझ पाए. शशि थरूर ने 'floccinaucinihilipilification' शब्द का इस्तेमाल किया. उनके ट्वीट के बाद यूज़र्स अपने अपने हिसाब से शब्द की व्याख्या करने लगे. कुछ लोगों ने शशि थरूर के इंग्लिश ज्ञान का जमकर मज़ाक भी उड़ाया.
आपको बता दें कि शशि थरूर ने 'floccinaucinihilipilification' शब्द का अपने ट्वीट में प्रयोग किया है ये एक लैटिन शब्द है. इसका मतलब होता है 'किसी भी बात पर आलोचना करने की आदत, चाहे वो गलत हो या सही'. इस शब्द की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
शशि थरूर ने अपनी किताब के बारे में ट्विटर पर लिखा कि मेरी नई किताब 'द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर' सिर्फ किसी भी बात को बेकार बताने की आदत वाली 400 पन्नों की किताब नहीं है बल्कि उससे कहीं ज्यादा है.
सबसे पहले अनुराग सक्सेना नाम के यूजर ने कहा, "पहले मुझे इसके लिए डिक्शनरी ऑर्डर करनी होगी."
I'll have to order a dictionary first, sir ;-)
— Anuraag Saxena (@anuraag_saxena) October 10, 2018
इसके बाद पीयूष नाम के शख्स ने ट्वीट के जरिए लिखा, "आज मुझे पता चला कि इस तरह के शब्द भी मौजूद हैं. लेकिन, अभी तक मैं इस शब्द को सही से नहीं बोल पा रहा हूं."

लैटिन शब्द पर विनय कुमार दोकानिया नाम के यूजर ने कहा, "बहुत अच्छा. इस शब्द का सही अर्थ मिल गया है. साथ ही उन्होंने गूगल बाबा का शुक्रिया अदा किया. लेकिन, इस लंबे शब्द को पढ़ने के लिए और सही तरीके से बोलने के लिए काफी कोशिश करनी पड़ी."

उमंग गोस्वामी ने मजाकिया अंदाज में कहा, "जो कुछ भी मेरे इंग्लिश टीचर ने पढ़ाया था वो सब झूठ था. इसके लिए डिक्शनरी ऑर्डर नहीं खरीदूंगा क्योंकि मैं हर बार नहीं खरीद सकता हूं."

इसके साथ ही राघवेंद्र मोक्सित ने लिखा, "हाहा, कितने चालाक हो! आपके इस शब्द 'floccinaucinihilipilification' से आपकी बुक के बारे में लोग चर्चा करने लगे."

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















