एक्सप्लोरर
70 साल बाद मुस्लिम बहनों से पाकिस्तान में मिले बेअंत सिंह, बंटवारे के दौरान बिछड़ गए थे
दोनों बहन उल्फत बीबी और मिर्जा बीबी जब भाई बेअंत सिंह से मिले तो उन्हें गले से लगा लिया. ये सभी लोग डेरा बाबा नानक के पास के एक गांव के रहने वाले हैं.

नई दिल्लीः कहते हैं होनी और नियति को कौन टाल सका है. कुछ ऐसा ही नजारा 1947 को देखने को मिला था जब संयुक्त भारत के सीने दो चाक हुए थे और दो देश वजूद में आए थे. इस दौरान लाखों लोग मौत के मुंह में समा गए, हज़ारों लोग अपने माता-पिता और रिश्तेदारों से बिछड़ गए. ऐसा ही एक परिवार बेअंत सिंह का है, वो अपने अपने माता-पिता और बहनों बिछड़ गए. एक बहन लापता हो गई.
लेकिन किस्मत की देवी 70 साल बाद मेहरबान हुई और अब पहली बार दो मुस्लिम बहनों की अपने सिख भाई बेअंत सिंह से मुलाकात हुई है. तीनों सगे भाई बहनों की मुलाकात ने माहौल को भावविभोर कर दिया. जिस समय भारत और पाकिस्तान के बीच बंटवारा हुआ था उस समय बेअंत सिंह भारत में छूट गए थे. दरअसल, बेअंत सिंह की मां अल्लाह ने जब पाकिस्तान का रुख किया तो इस दौरान उनकी एक बेटी और एक बेटा बिछड़ गया. बाद में पड़ोसियों से संपर्क किया तो बेअंत सिंह का पता चला. दोनों परिवरों में चिट्ठी और फोन लंबे समय से संपर्क है, लेकिन मुलाकात पहली बार हुई. इस साल जब भारतीय सिखों का जत्था पाकिस्तान पहुंचा तब दोनों महिलाएं अपने भाई से मिलने पहुंचे. दोनों बहन उल्फत बीबी और मिर्जा बीबी जब भाई बेअंत सिंह से मिले तो उन्हें गले से लगा लिया. ये सभी लोग डेरा बाबा नानक के पास के एक गांव के रहने वाले हैं. एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत करते हुए दोनों महिलाओं ने कहा कि भारत सरकार उन्हें वहां जाने की की इजाजत दे जिससे कि वह अपने भतीजा-भतीजी से मिल सकें. साथ ही कहा कि मैं पाकिस्तान की सरकार से अपील करुंगी कि मेरे भाई के वीजा की अवधी और बढ़ा दी जाए जिससे हमलोग कुछ दिन तक साथ रह सकें. बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने मिलकर तय किया है कि करतारपुर कॉरिडोर को चालू किया जाएगा. जिससे की सिखों का जत्था वहां जाकर नानक देव की जन्म भूमि का दर्शन कर सकें.करतारपुर कॉरिडोर के बाद अब कश्मीरी हिंदुओं की मांग, PoK में मौजूद शारदा मंदिर के लिए बने गलियारा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





















