दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट में पार्किंग को लेकर पुलिस-वकीलों के बीच हिंसक झड़प
पुलिस के आला अधिकारी तनावपूर्ण स्थिति को शांत करवाने का प्रयास कर रहे हैं. वकीलों की ओर से गोली चलाने वाले पुलिस वाले पर केस दर्ज करने की मांग की जा रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच झड़प होने के बाद तनाव फैला हुआ है. पुलिस के जवानों से झड़प के बाद गुस्साए वकीलों ने पुलिस की एक गाड़ी में आग लगा दी. पुलिस और वकीलों के बीच यह झड़प लॉकअप के पास हुई. पुलिस और वकीलों के बीच हुए इस झगड़े से आस पास के इलाके में जाम भी लग गया.
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं. दोनों पक्षों से मामले को शांत करवाने की कोशिशें भी हो रही हैं. पुलिस के आला अधिकारी तनावपूर्ण स्थिति को शांत करवाने का प्रयास कर रहे हैं. कुछ वरिष्ठ वकीलों और पुलिस के आला अधिकारियों के बीच बंद कमरे में सुलह की कोशिशें चल रही हैं. इस बीच खबर है कि वकीलों की ओर से गोली चलाने वाले पुलिस वाले पर केस दर्ज करने की मांग की जा रही है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो करीब आधा दर्जन पुलिस वालों को वकीलों ने बुरी तरह पीटा है, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इसके साथ ही वकीलों में पुलिस वालों को लेकर गुस्सा बेहद ज्यादा है. कोर्ट परिसर में पुलिस वाले सादे कपड़ों में मौजूद हैं. वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि पूरे मामले पर कुछ ठोस हल निकलने के बाद ही पुलिस की ओर से बयान जारी किया जाएगा.
दरअसल वकीलों और पुलिस वालों के बीच यह पूरा विवाद पार्किंग को लेकर हुआ. एक वकील ने अपनी कार कोर्ट परिसर में पार्क की, इस पर एक पुलिस वाले ने कहा कि अपनी गाड़ी हटाइए. वकील ने कहा कि सुनवाई के लिए जा रहा हूं, जल्द वापस आकर हटा दूंगा. इसी के बाद झगड़ा शुरू हो गया. वकीलों की ओर से आरोप है कि पुलिस वाले एक वकील को लॉकअप में लेकर गए और उसे बुरी तरह पीटा.
इसके बाद एक पुलिस वाले ने गोली चला दी जो एक वकील को जा लगी. इसके बाद घायल अवस्था में वकील को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. गोली लगने के बाद गुस्साए वकीलों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगी दी और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















