एक्सप्लोरर
पहली बार मुंबई में इफ्तार पार्टी देगा RSS से जुड़ा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच
मुस्लिम समुदाय तक अपनी पहुंच बनाने के लिए साल 2015 में आरएसएस की ओर से ऐसे आयोजनों की शुरुआत हुई थी.

मुंबई: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ा संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच रमजान के मौके पर मुंबई में इफ्तार पार्टी आयोजित करने जा रहा है. आज सहयाद्रि गेस्ट हाउस में आयोजित होने वाली इस पार्टी में इस्लामिक देशों के राजनयिकों के अलावा मुस्लिम समुदाय के प्रतिष्ठित लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. दूसरे समुदायों से जुड़े 100 मेहमानों के भी न्योता ऐसा पहली बार है कि आरएसएस की तरफ से मुंबई में कोई इफ्तार पार्टी रखी जा रही है. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक विराग पचपोरे का कहना है, ‘’तीन देशों के राजनयिकों के अलावा मुस्लिम समुदाय से जुड़े 200 प्रतिष्ठित लोगों को इस इफ्तार पार्टी का न्योता भेजा गया है. इसके अलावा दूसरे समुदायों से जुड़े 100 मेहमानों के भी इस आयोजन में शामिल होने की उम्मीद है.’’ साल 2015 में हुई थी इफ्तार आयोजन की शुरूआत मुस्लिम समुदाय तक अपनी पहुंच बनाने के लिए साल 2015 में आरएसएस की ओर से ऐसे आयोजनों की शुरुआत हुई थी. हालांकि अब तक मुस्लिम समुदाय से जुड़े आरएसएस के ऐसे आयोजन केवल उत्तर भारत तक ही सीमित थे. मुंबई में इफ्तार पार्टी आयोजित कराने के पीछे आरएसएस का मकसद देश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में मुस्लिमों तक अपनी पहुंच बनाना माना जा रहा है. केजरीवाल की इफ्तार पार्टी आज पिछले सालों की तरह इस बार भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज इफ्तार पार्टी देने जा रहे हैं. इफ्तार पार्टी चाणक्यपुरी स्थित पालिका सर्विस आफिसर्स इंस्टीट्यूट में आयोजित की गई है. इफ्तार का समय शाम 7.15 बजे है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL






















