Bihar SIR: 'ये जनता के बीच पहुंच चुका है कि उनका मत...', बिहार SIR को लेकर बोले RJD सांसद मनोज झा
Bihar SIR: तेजस्वी यादव के बयान को लेकर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने परत दर परत खोलकर रख दी है कि कैसे EPIC नंबर बनाए जा रहे हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग (ECI) की तरफ से किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सियासी बवाल जारी है. राहुल गांधी के वोट चोरी मामले को लेकर चुनाव आयोग और सरकार को घेरने के बाद अब राजद भी इस मुद्दे पर आक्रामक दिख रही है. राजद सांसद मनोज झा ने भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बुधवार (13 अगस्त, 2025) को दिल्ली में बात करते हुए मनोज झा ने SIR के मुद्दे पर कहा कि महत्वपूर्ण यह है कि ये जनता के बीच पहुंच चुका है कि उनका मत सुरक्षित नहीं है. परिणाम कोई और नियंत्रित कर रहा है. चुनाव आयोग महज एक माध्यम बनकर रह गया है उन हाथों में, जो हाथ तय करते हैं कि चुनाव के नतीजे क्या होंगे. लोकतंत्र में लोगों का जागना स्वागत योग्य है.
#WATCH | Delhi | On SIR row, RJD MP Manoj Jha says, "... The election results are being controlled by someone else. The Election Commission has merely become a tool in the hands of those who decide what the election results will be... The awakening of people in a democracy is… pic.twitter.com/dX0NoTVCKu
— ANI (@ANI) August 13, 2025
तेजस्वी यादव के बयान को लेकर राजद सांसद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने परत दर परत खोलकर रख दी है कि कैसे EPIC नंबर बनाए जा रहे हैं. यह सिलसिला जारी रहेगा और यह लोकतंत्र के लिए बहुत आवश्यक है.
तेजस्वी यादव ने SIR को लेकर लगाए गंभीर आरोप
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अब गुजरात के लोग बिहार के वोटर बन रहे हैं. बीजेपी के प्रभारी भीखूभाई दलसानिया पटना के वोटर बन गए हैं. उन्होंने अपना आखिरी वोट 2024 में गुजरात में डाला था, लेकिन वो अभी भी पटना के वोटर हैं. गुजरात में उनका नाम कट गया था, लेकिन गौर करने वाली बात है कि अभी पांच साल भी नहीं हुए और आप जगह बदलकर वोट देने लगे. उन्होंने सवाल उठाया कि जब बिहार चुनाव खत्म हो जाएगा तो नाम कटवाकर वो कहां जाएंगे? ये एक साजिश है जिसे आप सभी को समझना होगा.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL





















