2000 के नोट के बाद अब जल्द आएगा 200 रुपये का नया नोट- सूत्र

नई दिल्ली: दो हजार के नए नोट जारी होने के बाद खुले रुपए की दिक्कतों से जूझ रहे लोगों को को अब कुछ राहत मिल सकती है. दो हजार का नया नोट जारी करने के बाद अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) जल्द ही 200 का नोट जारी कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक आरबीआई ने दो सौ के नोटों को छापने की मंजूरी दे दी है.
अगर ऐसा हुआ तो नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दूसरी बार ऐसा होगा कि आरबीआई 500 और 1000 के नोट बंद करने के बाद 2000 के अलावा कोई नया नोट जारी करेगा. पिछले साल आठ नवंबर को पीएम मोदी ने 500 और 1000 के पुराने नोट बंद करने का ऐलान किया था.

सूत्रों के मुताबिक, 200 का नया नोट छापने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही आरबीआई का प्रस्ताव पास कर सकती है. इन नोटों की प्रिंटिंग भी जल्द ही शुरू हो जाएगी. हालांकि रिजर्व बैंक से अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है.
एबीपी न्यूज़ के सूत्रों के मुताबिक 200 के नए नोट छापने के लिए कागज़ मांगा लिए गए हैं.
हालांकि, अब तक नए 200 और 1000 के नोट छापने को लेकर आरबीआई और सरकार इनकार करती रही है. सरकार ने अब साफ कर दिया है कि 1000 के नए नोट नहीं छापे जाएंगे, लेकिन सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उससे साफ है कि आने वाले दिनों में आपकी जेब में नए किस्म के नोटों का इजाफा हो सकता है और ये इजाफा 200 के नोटों का होगा.
दरअसल, जब से 500 और 1000 के पुराने नोट बंद किए गए और 1000 रुपये के नए नोट नहीं जारी किए तब से ही ये डिमांड जोरों पर है कि खुदरा लेन-देन में खुले की काफी दिक्कत होती है और शायद इसी परेशानी को दूर करने के लिए आरबीआई 200 के नए नोट छापने की ओर बढ रहा है.
Source: IOCL





















