पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती मोदी सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है: अमित शाह
अमित शाह ने ट्वीट किया, ''मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दाम 2.5 रुपये कम करने के निर्णय का मैं स्वागत करता हूं.''

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा गुरुवार को पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने की घोषणा की सराहना करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यह निर्णय मोदी सरकार की देश की जनता के हितों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है. अमित शाह ने ट्वीट किया, ''मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दाम 2.5 रुपये कम करने के निर्णय का मैं स्वागत करता हूं.'' उन्होंने कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की देश की जनता के हितों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शता है.
मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों में 2.5 रुपए कम करने के निर्णय का मैं स्वागत करता हूँ। यह निर्णय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की देश की जनता के हितों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शता है।
— Amit Shah (@AmitShah) October 4, 2018
उल्लेखनीय है कि सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक व्यवस्था के तहत 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की. इसमें 1.50 रुपये उत्पाद शुल्क में की गई कटौती से कम हुए हैं, जबकि एक रुपये प्रति लीटर का बोझ पेट्रोलियम का खुदरा काम करने वाली सरकारी कंपनियां वहन करेंगी.
सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर 1.5 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई, ढाई रुपये सस्ता होगा पेट्रोल, डीजल
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उत्पाद शुल्क में कटौती से केंद्र सरकार को करीब 10,500 करोड़ रुपये के टैक्स राजस्व का नुकसान होगा. जेटली ने राज्य सरकारों से भी इसी अनुपात में बिक्री टैक्स या वैट में कटौती करने का आग्रह किया.
यहां देखें वीडियो
Source: IOCL























