Ram Mandir News Highlights: केंद्र के बाद अब असम और ओडिशा ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन किया हाफ डे की छुट्टी का ऐलान, बैंक को लेकर भी हुई घोषणा
Ram Mandir Pran Pratishtha Highlights: केंद्रीय वित्त मंत्रालय के मुताबिक, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और बीमा कंपनियों में हाफ डे की छुट्टी रहेगी.

Background
Ram Mandir Pran Pratishtha Poojan Highlights: उत्तर प्रदेश (यूपी) के अयोध्या स्थित राम मंदिर के गर्भगृह में गुरुवार (18 जनवरी, 2024) को रामलला की मूर्ति रखी गई. दोपहर के समय विग्रह को विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद वहां स्थापित किया गया. कमल के फूल पर खड़े 5 साल के बाल रूप में भगवान भक्तों को दर्शन देते नजर आएंगे और इस दौरान उनके हाथ में धनुष और बाण भी रहेंगे. 22 जनवरी, 2024 को इसी मूर्ति में प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी.
शुभ मुहूर्त के हिसाब से दोपहर एक बजकर 20 मिनट से एक बजकर 28 मिनट तक चलने वाला संकल्प वाला पूजन पूरा हो चुका है. वैसे, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अयोध्या दर्शन मिशन पर तेज़ी से काम शुरू हो गया है.
समीक्षा के लिए आज (18 जनवरी, 2024) पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल अयोध्या पहुंच चुके हैं, जबकि राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े एक रोज पहले (17 जनवरी, 2024) से ही प्रभु श्रीराम की नगरी में हैं.
22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के बाद लाखों श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन कराने का प्लान बनाया गया है. एबीपी न्यूज संवाददाता के मुताबिक, अयोध्या दर्शन कंट्रोल रूम में टेक्निकल सेटअपल कंप्लीट कर लिया गया है और वहीं से दर्शनार्थियों का डेटा प्रोसेस किया जाएगा.
नीचे, कार्ड सेक्शन में जानिए राम मंदिर के उद्घाटन, प्राण-प्रतिष्ठा के पूजन से जुड़े बड़े और अहम अपडेट्सः
असम में आधे दिन बंद रहेंगे सरकारी ऑफिस
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लेकर असम के सभी राज्य सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है.
ओडिशा में आधे दिन की छुट्टी
ओडिशा सरकार ने अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















