महाराष्ट्र: अस्पताल में घुसा बारिश का पानी, देर रात कोरोना मरीज़ों को करना पड़ा शिफ्ट, सामने आया वीडियो
महाराष्ट्र के डॉक्टर उल्हास पाटिल मेडिकल कॉलेज के एमरजेंसी वार्ड में बारिश का पानी घुस गया. यहां कोविड-19 मरीज़ो का इलाज चल रहा था.

मुंबई: महाराष्ट्र के जलगांव स्थित डॉक्टर उलहास पाटिल मेडिकल व अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में रविवार को बारिश का पानी घुस गया. बताया जा रहा है कि जिस वार्ड में बारिश का पानी घुसा, उसमें कोविड-19 के 7-8 मरीज़ एडमिट थे. न्यूज एजेंसी ANI ने इस खबर की जानकारी दी.
वार्ड में घुटने तक भरा पानी
मेडिकल कॉलेज के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज़ ग्राउंड फ्लोर पर थे. ग्राउंड फ्लोर पर ही एमरजेंसी वार्ड बनाया गया था, जहां कुल 12 मरीज़ थे. देर रात हुई बारिश के कारण वार्ड में पानी भर गया और देखते ही देखते पानी घुटने तक भर गया.
उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद मरीज़ों को ऊपरी मंज़िल पर शिफ्ट किया गया. वहीं कुछ मशीनरी उपकरण नीचे ही छोड़ने पड़े.
#WATCH Maharashtra: Rainwater entered the emergency ward of Dr Ulhas Patil Medical College and Hospital in Jalgaon yesterday. According to hospital authorities, 7-8 patients who were admitted in the ward were safely evacuated. pic.twitter.com/rUml6qZfVJ
— ANI (@ANI) June 15, 2020
रविवार को जलगांव में हुई थी बारिश
गौरतलब है कि मॉनसून ने रविवार को महाराष्ट्र में दस्तक दी. जलगांव में भी रविवार को भारी बारिश देखने को मिली. इसी कारण कोविड-19 अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में पानी घुस गया.
पूर्व संरक्षक मंत्री ने स्थिति को बताया "भयानक"
भाजपा के पूर्व जलगांव जिला संरक्षक मंत्री गिरीश महाजन ने स्थिति को "भयानक" बताया। उन्होंने कहा, "नौकरशाही स्पष्ट है. यहां कोई योजना नहीं है, सामने से नेतृत्व करने के लिए कोई उचित व्यक्ति नहीं है और ऊपर से राज्य सरकार को इस तरह के मुद्दों की थोड़ी भी चिंता नहीं है।"
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटो में सामने आए 3,390 नए मामले
गौरतलब है कि जानलेवा कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में कोहराम मचा हुआ है. पिछले 24 घंटो में यहां संक्रमण के 3,390 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 120 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक एक लाख सात हज़ार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं लगभग चार हज़ार लोगों की मौत हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें-
कोरोना का प्रकोप: स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया AIIMS के लिए नया COVID-19 हेल्पलाइन नंबर
कोरोना का कहर: अब राजधानी दिल्ली में 80 बैंक्वट हॉल और 40 होटल बनेंगे 'कोविड स्वास्थ्य केंद्र'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















