एक्सप्लोरर
मुंबई और सूरत में इनकम टैक्स की छापेमारी, अब तक करीब 735 करोड़ रुपये की गड़बड़ी उजागर
मुंबई और सूरत में छह नवंबर से शुरु हुए अभियान के तहत अब तक 44 जगह छापेमारी की जा चुकी है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टेक्सेस के मुताबिक इसकी जानकारी मिली है.

नई दिल्ली: मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के लिए निर्माण का काम करने वाले कई ठेकेदारों के यहां आयकर विभाग ने छापे मारकर 735 करोड़ रुपए की कथित वित्तीय अनियमिताएं पकड़ी हैं. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टेक्सेस के अनुसार मुंबई और सूरत में छह नवंबर को शुरू हुए इस अभियान के तहत 44 स्थानों पर छानबीन की गई. बोर्ड ने कहा कि उसे सूचना मिली थी कि कुछ ठेकेदारों ने अपने यहां प्राप्तियों की एंट्री लोन के रूप में दिखाई हैं. उन्होंने अपने बही खातों में खर्च को बढ़ाकर और आय को घटाकर दिखाया है. बोर्ड का कहना है कि इस कार्रवाई में ऐसे आपत्तिजनक साक्ष्य मिले हैं जिससे लगता है कि ये ठेकेदार भारी मात्रा में टैक्स की चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग में लगे हुए हैं. बोर्ड का दावा है कि अब तक 735 करोड़ रुपए की कथित वित्तीय अनियमिताएं सामने आई हैं. इस कार्रवाई के दौरान डाटा एंट्री करने वाली फर्जी कंपनियों के संचालन का मामला भी सामने आया है. जिनके जरिए खर्चे और आय दिखाने के लिए फर्जी बिल बनाए गए हैं. ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने RSS पर बोला हमला, कहा-संघ की वेशभूषा और वाद्ययंत्र भारतीय नहीं
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट
Source: IOCL





















