राजस्थान, मध्य प्रदेश में 17 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण, राहुल गांधी भी लेंगे हिस्सा
आज दोपहर राजस्थान के सीएम के तौर पर अशोक गहलोत का नाम का एलान किया गया और सचिन पायलट को डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा की गई. राजस्थान के सीएम और डिप्टी सीएम के नाम का एलान होने के बाद राजभवन पहुंचकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने राज्यपाल कल्याण सिंह जी से मुलाकात की.

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश और राजस्थान में शपथ ग्रहण का दिन तय हो गया है. 17 नवंबर को यानी सोमवार को राजस्थान में सुबह 10 बजे इसका समारोह होगा जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हिस्सा लेंगे. राजस्थान के नए सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट सोमवार को अपने अपने पद की शपथ लेंगे.
Congress President Rahul Gandhi will attend the swearing-in ceremony of Ashok Gehlot and Sachin Pilot as Rajasthan CM & Dy CM respectively in Jaipur at 10 am. He will also attend the oath ceremony of Kamal Nath as Madhya Pradesh CM at 1:30 pm on the same day https://t.co/qYUQAefrSE
— ANI (@ANI) December 14, 2018
इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी इसी दिन कमलनाथ का सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह होगा. दोपहर 1.30 बजे मध्य प्रदेश के सीएम के तौर पर कमलाथ शपथ लेंगे. इस कार्यक्रम में भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे. कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. इससे पहले कल देर रात मध्य प्रदेश के सीएम के तौर पर कमलनाथ के नाम का एलान किया गया था. सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ के 15 कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं. इनमें जीतू पटवारी का नाम भी शामिल है.
आज दोपहर राजस्थान के सीएम के तौर पर अशोक गहलोत का नाम का एलान किया गया और सचिन पायलट को डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा की गई. आज राजस्थान के सीएम और डिप्टी सीएम के नाम का एलान होने के बाद राजभवन पहुंचकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने राज्यपाल कल्याण सिंह जी से मुलाकात की.
राजभवन पहुंचकर माननीय राज्यपाल महोदय श्री कल्याण सिंह जी से मुलाकात की। pic.twitter.com/qIoFellwwf
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 14, 2018
फिलहाल छत्तीसगढ़ के लिए सीएम के नाम का एलान नहीं किया गया है और छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि कल तक छत्तीसगढ़ के सीएम के नाम की भी जानकारी दे दी जाएगी. छत्तीसगढ़ के लिए टी एस सिंहदेव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के नाम की चर्चा चल रही है.
मध्य प्रदेश: 17 दिसंबर को कमलनाथ लेंगे शपथ, ये रही कैबिनेट मंत्रियों की संभावित लिस्ट
किसानों की मजबूती और महिलाओं की सुरक्षा मेरी सरकार की प्राथमिकता: कमलनाथ
Source: IOCL























