किसान आंदोलन के बीच नानी के घर गए राहुल गांधी, विजयवर्गीय ने कहा- 'बच्चे थे' तब हम भी जाते थे

नई दिल्ली: देश भर में किसान कर्जमाफी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच खबर है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इटली में अपनी नानी के घर गए हैं. राहुल गांधी ने खुद इसकी जानकारी ट्विटर पर दी. राहुल के इस दौरे की जानकारी मिलते ही राजनीति शुरू हो गई.
Will be travelling to meet my grandmother & family for a few days. Looking forward to spending some time with them!
— Office of RG (@OfficeOfRG) June 13, 2017
बीजेपी नेता जी जीवीएल नरसिंहाराव ने कहा, ''राहुल अपनी विदेशी छुट्टियों के दौरान भारत दौरे पर आते हैं. राहुल गांधी की यात्राओं में गोपनीयता रखी जाती है उससे देश की जनता में संदेश पैदा होता है. इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी मंदसौर में सामान्य हालात को लेकर गंभीर नहीं है."
बीजेपी के हमले के बाद कांग्रेस ने राहुल गांधी की विदेश यात्रा का बचाव किया. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''जो लोग राहुल गांधी के दौरे को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं हम उनकी निंदा करते हैं. वे अपनी नानी से मिलने और उनका हालचाल लेने गए. यह हमारे देश की संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है.''
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के नानी के घर जाने के मामले पर पर चुटकी लेते हुए कहा, ''हम भी जब 'बच्चे' थे तब गर्मी की छुट्टियों में ननिहाल जाया करते थे. आप राहुल जी से देश के किसान की चिंता की अपेक्षा ना करें वो राजनीति करते हैं पिकनिक मनाने के लिए.''
Source: IOCL






















