Rahul Gandhi Defamation Case Highlights: अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर से मांगा मिलने का वक्त, राहुल गांधी की सदस्यता जल्द बहाल करने की है मांग
Rahul Gandhi Disqualification Issue Highlights: मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच बयानबाजी का दौर जारी है.

Background
Rahul Gandhi Defamation Case Highlights: सुप्रीम कोर्ट ने 'मोदी' सरनेम पर की गई टिप्पणी को लेकर मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने शुक्रवार (4 अगस्त) को इस मामले में फैसला सुनाते हुए राहुल की सजा पर रोक लगा दी है. यह आदेश उन्हें संसद में लौटने और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव लड़ने की अनुमति देगा.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "बधाई हो इंडिया, INDIA आज न्याय की चौखट पर सच्चाई की ताकत से करोड़ों देशवासियों के हौसलों और उम्मीदों की जीत हुई. 'डरपोक तानाशाह' की लाख कोशिशों और साजिशों के बावजूद, देश के लोकतंत्र और संविधान के सच्चे रखवाले की जीत हुई. बीजेपी के झूठ, लूट, नफरत और बंटवारे की राजनीति के खिलाफ. लगातार देश की आवाज बनकर गूंजने वाले राहुल गांधी अब फिर से संसद में भी सच को बुलंद करेंगे."
अधीर रंजन चौधरी ने मांगा लोकसभा स्पीकर से मिलने का वक्त
कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने 'मोदी सरनेम' टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के संबंध में कल स्पीकर ओम बिरला से मिलने का समय मांगा है.
दोहरेपन की पराकाष्ठा, राहुल गांधी को राहत मिलने पर असम सीएम का कांग्रेस पर निशाना
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर ट्वीट कर कहा, "दोहरेपन की पराकाष्ठा. जब आप दोषी पाए जाते हैं तो आप न्यायपालिका को गाली देते हैं और जब वही न्यायपालिका आपको जमानत दे देती है, तो आप कहते हैं कि न्याय की जीत हुई है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















