शादी का वादा कर BJP नेता के बेटे ने किया यौन उत्पीड़न, अब DNA टेस्ट से सामने आई सच्चाई
भाजपा नेता जगनिवास राव के बेटे कृष्णा जे राव पर चल रहे बलात्कार के आरोपों को लेकर रविवार को कर्नाटक पुलिस ने खुलासा किया कि शिकायतकर्ता महिला के बच्चे का असली पिता कृष्णा जे राव ही है.

कर्नाटक पुलिस ने रविवार (28 सितंबर, 2025) को कहा कि DNA जांच से पुष्टि हुई है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पुत्तूर शहर नगरपालिका परिषद के सदस्य पीजी जगनिवास राव का बेटा कृष्णा जे राव ही बलात्कार और धोखाधड़ी के मामले में शिकायतकर्ता महिला के बच्चे का जैविक पिता है.
इस मामले में आरोप है कि इंजीनियरिंग के छात्र कृष्णा राव ने अपनी पूर्व सहपाठी से शादी का वादा करके उसका यौन उत्पीड़न किया. महिला ने इसी साल 28 जून को बच्चे को जन्म दिया. जांचकर्ताओं ने कहा कि मामले की सुनवाई के दौरान डीएनए रिपोर्ट एक अहम सबूत साबित होगी.
IPC की धारा के तहत राव हुआ था गिरफ्तार
राव को पांच जुलाई को शादी का झांसा देकर बार-बार बलात्कार करने और यौन संबंध बनाने से संबंधित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था. पुलिस की गिरफ्त से बचने में राव की मदद करने के आरोप में उसके पिता को भी गिरफ्तार किया गया था.
कर्नाटक हाई कोर्ट ने तीन सितंबर को कृष्णा राव को जमानत दे दी थी और कहा था कि संबंध सहमति से बनाए गए प्रतीत होते हैं. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने अपनी जांच पूरी कर ली है और आरोपपत्र दाखिल कर दिया है. अधिकारियों ने कहा कि DNA रिपोर्ट अभियोजन पक्ष के मामले को और मजबूत करती है.
राव के परिवार ने शादी से किया इनकार
शिकायत के मुताबिक, राव और महिला एक-दूसरे को स्कूल के समय से जानते थे. महिला ने आरोप लगाया कि राव ने 2024 के अंत में शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. उसने कहा कि जब वह गर्भवती हो गई तो राव के परिवार ने पहले तो शादी के लिए हामी भरी, लेकिन बाद में इनकार कर दिया, जिसके बाद उसके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें:- Vijay Rally Stampede: कातिल भगदड़ का शिकार बना दो साल का मासूम, एक्टर विजय की रैली में कई परिवार टूटे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















