Putin India Visit Live: पुतिन का भारत दौरा खत्म, रूस के लिए रवाना; एयरपोर्ट तक छोड़ने गए एस जयशंकर
Russian Vladimir Putin India Visit Live: प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक के दौरान कई बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. पीएम और पुतिन ने साझा बयान भी जारी किया.
LIVE

Background
Vladimir Putin in India: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय दौरे के लिए भारत में हैं. पुतिन के दौरे का आज (शुक्रवार, 5 दिसंबर) दूसरा दिन है. पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. उन्हें इससे पहले राष्ट्रपति भवन में 21 तोपों की सलामी दी गई. पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में खास मीटिंग करेंगे. पुतिन-पीएम मोदी के साथ कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
पुतिन सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने प्रेसिडेंट मुर्मू और पीएम मोदी से हाथ मिलाया. इसके बाद रूसी राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. पहले रूस का राष्ट्रगान और फिर भारत का भी राष्ट्रगान हुआ. इसके बाद राष्ट्रपति पुतिन ने गार्ड निरीक्षण भी किया और सम्मान को स्वीकार किया.
इसके साथ ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन का यह दौरा औपचारिक रूप से शुरू हो गया. गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित होने के बाद पुतिन ने वहां मौजूद भारतीय डेलिगेशन से मुलाकात की. इसके बाद फिर पुतिन ने रूसी डेलिगेशन से राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी की मुलाकात कराई.
बता दें कि अमेरिका ने भारत पर रूस की वजह से टैरिफ लगा दिया था. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत का रूस से तेल खरीदना ठीक नहीं लग रहा था. भारत-अमेरिका संबंधों में आई तल्खी के बीच पुतिन की यह यात्रा कूटनीतिक रूप से काफी अहम मानी जा रही है. दोनों देशों के बीच व्यापार, अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति और मीडिया सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने वाले समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है.
भारत और रूस के रिश्तों को नई मजबूती देने वाली यह यात्रा, अंतरराष्ट्रीय हालात और बदलते वैश्विक समीकरणों के बीच काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
इस यात्रा का उद्देश्य लगभग आठ दशक पुरानी भारत-रूस साझेदारी को और मजबूत करना है, एक ऐसी साझेदारी जो जटिल भू-राजनीतिक माहौल के बावजूद स्थिर बनी हुई है. दोनों नेताओं के बीच होने वाली वार्ता का मुख्य विषय रक्षा संबंधों को मजबूत करना, भारत-रूस व्यापार को बाहरी दबाव से सुरक्षित रखना और छोटे मॉड्यूलर संयंत्रों में सहयोग की संभावनाओं की तलाश जैसे मुद्दों पर केंद्रित होगा.
Putin India Visit Live: रूस के लिए रवाना हुए पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंच गए हैं, जहां से वह मॉस्को के लिए रवाना होंगे.
#WATCH | Delhi: Russian President Vladimir Putin leaves from Delhi after concluding his 2-day State visit to India
— ANI (@ANI) December 5, 2025
EAM Dr S Jaishankar sees him off at the airport pic.twitter.com/KR2vRfSMLg
Putin India Visit Live: राष्ट्रपति भवन से रवाना हुए पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन डिनर के लिए राष्ट्रपति भवन से रवाना हो गए हैं. वह भी थोड़ा देर बाद मॉस्को के लिए रवाना हो जाएंगे. पीएम मोदी भी राष्ट्रपति भवन से निकल गए हैं.
#WATCH | Delhi | Russian President Vladimir Putin leaves from the Rashtrapati Bhavan after attending the banquet hosted in his honour by President Droupadi Murmu. pic.twitter.com/H2hFb3l71z
— ANI (@ANI) December 5, 2025
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























