पंजाब: ऐतिहासिक कस्बों में सड़कों की जल्द मंजूरी के लिए अमरिंदर सिंह ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नितिन गडकरी को एक पत्र लिखकर कहा कि वह परियोजनाओं से जुड़ी पंजाब सरकार के अनुरोध को मानने और इस संबंध में घोषणाएं करने के लिये भारत सरकार के शुक्रगुजार हैं.

चंडीगढ़: ऐतिहासिक कस्बों सुल्तानपुर लोधी, बटाला और डेरा बाबा नानक में सड़क परियोजनाओं को तेजी से मंजूरी देने की मांग को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से व्यक्तिगत दखल का अनुरोध किया. उन्होंने गडकरी को एक पत्र लिखा और कहा कि वह परियोजनाओं से जुड़ी पंजाब सरकार के अनुरोध को मानने और इस संबंध में घोषणाएं करने के लिये भारत सरकार के शुक्रगुजार हैं. खासकर, करतारपुर साहिब तक सुचारू और आसान पहुंच के लिये करतारपुर गलियारा खोलने के लिए.
Punjab CM Captain Amarinder Singh today sought the personal intervention of Union Minister Nitin Gadkari for expeditious clearance of road projects related to the historic towns of Sultanpur Lodhi, Batala & Dera Baba Nanak,associated with the life of Sri Guru Nanak Dev. pic.twitter.com/YQYdbiwF9G
— ANI (@ANI) November 25, 2018
इन धार्मिक कस्बों के ऐतिहासिक महत्व के मद्देनजर अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय सड़क कोष (सीआरएफ) के तहत सुल्तानपुर लोधी, बटाला, डेरा बाबा नानक और गुरदासपुर में सड़कों को उन्नत बनाने के लिये 150 करोड़ रूपये की अतिरिक्त रकम आवंटित करने की मांग की है.
आपको बता दें कि ये कस्बे सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के जीवन से जुड़े हैं, जिनका 550वां प्रकाश पर्व इसी महीने मनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
अब पीएम के पिता को लेकर कांग्रेस नेता का विवादित बयान, कहा-मोदी के पिता के बारे में कोई नहीं जानता
ये भी देखें: बड़ी खबरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















