एक्सप्लोरर
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला, पुलिस-CRPF के तीन जवान शहीद
आतंकियों ने आज तड़के करीब साढ़े चार बजे जिला पुलिस लाइन्स (डीपीएल) में गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए है.

पुलवामा: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए हैं. एक आतंकी के भी मारे जाने की खबर है. ये हमला पुलवामा के डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइंस में हुआ है. यहां दो से तीन आतंकी पुलिस लाइंस में ही मौजूद रिहायशी बिल्डिंग में घुसे हुए हैं.
इस हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सहित जम्मू कश्मीर पुलिस के सात सुरक्षाकर्मी भी घायल हैं. फिलहाल सुरक्षाकर्मियों ने इलाके में मौजूद सभी 32 परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. आतंकी ग्रैनेड लॉन्चर से लैस बताए जा रहे हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने आज तड़के करीब साढ़े चार बजे जिला पुलिस लाइन्स (डीपीएल) में गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए है. उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि ताजा रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी.
अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षाबल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है.#Visuals: Encounter underway at District Police Lines building in Pulwama; one Policeman has lost his life (visuals deferred) pic.twitter.com/EpqHau4q6E
— ANI (@ANI) August 26, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















