प्रधानमंत्री कार्यालय में सलाहकार अमरजीत सिन्हा ने दिया इस्तीफा
PM advisor resigns: बिहार कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी सिन्हा 2019 में ग्रामीण विकास सचिव के तौर पर सेवानिवृत्त हुए थे और उसके बाद उन्हें पीएमओ में नियुक्त किया गया था.

PM advisor resigns: प्रधानमंत्री कार्यालय में पदस्थ वरिष्ठ नौकरशाह अमरजीत सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सिन्हा प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में सलाहकार थे और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं को संभालते थे.
बिहार कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी सिन्हा 2019 में ग्रामीण विकास सचिव के तौर पर सेवानिवृत्त हुए थे और उसके बाद उन्हें पीएमओ में नियुक्त किया गया था.
वह हाल के महीने में पीएमओ से इस्तीफा देने वाले दूसरे वरिष्ठ अधिकारी है. इससे पहले मार्च में प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधान सलाहकार रहे पूर्व कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा ने भी इस्तीफा दिया था.
ये भी पढ़ें: विपक्षी दलों के नेताओं के साथ कल राहुल गांधी की ‘ब्रेकफास्ट पॉलिटिक्स’, सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















