BJP पत्रकार शांतनु भौमिक की हत्या के लिए जिम्मेदार: बृंदा करात
एक स्थानीय टेलीविजन चैनल ‘दिनरात’ के पत्रकार भौमिक (28) की पिछले साल 20 सितम्बर को तब पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी जब वह पटनीबाजार क्षेत्र के पास मंडई में ‘इंडीजेनस पीपुल्स फ्रंट आफ त्रिपुरा’ (आईपीएफटी) का आंदोलन कवर करने के लिए गए थे.

अगरतला: सीपीआई पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा करात ने कहा कि बीजेपी के आईपीएफटी के साथ गठबंधन करने के बाद बीजेपी पत्रकार शांतनु भौमिक की हत्या के लिए ‘परोक्ष’ रूप से जिम्मेदार बन गई है क्योंकि आदिवासी पार्टी के सदस्यों ने पत्रकार की कथित रूप से हत्या की थी.
एक स्थानीय टेलीविजन चैनल ‘दिनरात’ के पत्रकार भौमिक (28) की पिछले साल 20 सितम्बर को तब पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी जब वह पटनीबाजार क्षेत्र के पास मंडई में ‘इंडीजेनस पीपुल्स फ्रंट आफ त्रिपुरा’ (आईपीएफटी) का आंदोलन कवर करने के लिए गए थे. घटना के एक दिन बाद हिंसा की घटनाओं और भौमिक की हत्या के सिलसिले में आदिवासी पार्टी के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था.
करात ने कहा, ‘‘बीजेपी अब हत्या में अप्रत्यक्ष रूप से लिप्त हो गई है क्योंकि उसने आईपीएफटी के साथ एक गठबंधन कर लिया है जो कि भौमिक की हत्या के लिए जिम्मेदार थी.’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























