Pollution: दिल्ली से मुंबई तक हाल बेहाल, जहरीली हवा से फूल रही फिल्म सिटी की सांसें
Pollution In Mumbai: मुंबई की औसतन वायु गुणवत्ता 145 एक्यूआई रह रही है लेकिन फिल्म सिटी के कई अन्य इलाके खतरनाक स्तर पर प्रदूषित हो चुके हैं. मेट्रो के काम की वजह से धूल बढ़ रही है.

Air Pollution In Mumbai: एक तरफ धुंध और धूल से राजधानी दिल्ली की सांसे फुल रही है, तोवहीं दूसरी ओर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भी प्रदूषण के जहर से हांफने लगी है. मुंबई के नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो के निर्माण स्थल पर प्रदूषण रोकथाम के लिए आवश्यक उपायों की कमी के कारण निर्माण की धूल हवा में फैल रही है. मुंबई में कोलाबा, चेंबूर और बीकेसी में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' स्तर पर पहुंच गई है.
नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन यूनिट्स को शिफ्ट करने का ऑर्डर भी दिया था, लेकिन इस पर अब तक कोई काम नहीं हुआ. बीएमसी, पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और पुलिस सभी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी टाल रहे हैं.
मुंबई के ये इलाके सबसे अधिक प्रदूषित
प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने 23 से 31 अक्टूबर के बीच शहर के 16 प्रमुख चौक-चौराहों पर सर्वे किया. इसमें कलवा जंक्शन, बालकुम, साकेत, शिवाजी चौक और सिडको परिसर में प्रदूषण सबसे अधिक है. सर्वे में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 145.5 पीएम (माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर) पाया गया है. यह सामान्य से करीब तीन गुना है.
प्रदूषण रोकथाम के लिए बड़े कदम उठाने के निर्देश
मुंबई के एक और इलाके वमहानगर में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए बीएमसी कमिश्नर आई. एस. चहल ने सभी 24 वॉर्डों के असिस्टेंट कमिश्नर को कड़ी कार्रवाई करने की छूट दी है. पी नॉर्थ वॉर्ड में अवैध रूप से डेब्रिज फेंकने वाली 50 गाड़ियों के खिलाफ ऐक्शन भी लिया गया है.
असिस्टेंट कमिश्नर किरण दिघावकर ने बताया कि अवैध रूप से डेब्रिज फेंकने वाले प्रत्येक ट्रक से 20-20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. इस तरह करीब 10 लाख रुपये का दंड वसूला गया है.
कोलाबा और चेंबूर में भी प्रदूषण चिंताजनक
शुक्रवार (3 नवंबर) को कोलाबा और चेंबूर की वायु गुणवत्ता भी खराब स्तर पर पहुंच गई है. वायु गुणवत्ता की स्थिति पर नजर बनाए रखनेवाली सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी ऐंड वेदर फॉरकॉस्टिंग ऐंड रिसर्च (सफर) के आंकड़ों के मुताबिक कोलाबा की वायु गुणवत्ता 284 एक्यूआई और चेंबूर की 272 एक्यूआई दर्ज की गई जो चिंताजनक है. हालांकि, मुंबई की औसतन वायु गुणवत्ता 145 एक्यूआई रही.
ये भी पढ़ें : IMD Alert: दिल्ली में कम नहीं होगा प्रदूषण, पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर में ठंड तो दक्षिण भारत में बरसेंगे बदरा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























