मंदिर में भेड़ की बलि दी, फिल्म पोस्टर पर लगाया खून... इस साउथ एक्टर के 5 फैन गिरफ्तार
Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश पुलिस ने फिल्म ‘डाकू महाराज’ के प्रदर्शन से पहले एक सिनेमाघर में भेड़ की बलि देने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ये घटना 12 जनवरी को हुई.

Tirupati Balaji Temple: आंध्र प्रदेश पुलिस ने 12 जनवरी को फिल्म ‘डाकू महाराज’ के प्रदर्शन से पहले एक सिनेमाघर में भेड़ की बलि देने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले की जानकारी पुलिस ने शनिवार (18 जनवरी) को दी. आरोपियों पर फिल्म के प्रदर्शन से पहले भेड़ की बलि देने और उस खून को फिल्म में अभिनेता एन. बालकृष्ण के पोस्टर पर लगाने का आरोप है.
पेटा (पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स) की ओर से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. पेटा ने ईमेल के जरिए पुलिस को इसकी सूचना दी थी जिसके बाद तिरुपति पूर्व पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपी शंकरैया, रमेश, सुरेश रेड्डी, प्रसाद और मुकेश बाबू पर भेड़ की बलि देने और उसके रक्त का इस्तेमाल फिल्म के पोस्टर पर करने का आरोप है.
पुलिस आरोपियों के खिलाफ कर रही है कार्रवाई
फिल्म ‘डाकू महाराज’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता एन. बालकृष्ण जो हिंदूपुर के विधायक हैं और वे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के रिश्तेदार हैं. ये घटना उस समय हुई जब फिल्म संक्रांति त्योहार के मौके पर रिलीज हुई थी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है और वे उन बाकी लोगों की तलाश कर रहे हैं जो इस घटना में शामिल हो सकते हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक आरोपी भेड़ का सिर धड़ से अलग करने के लिए दरांती उठा रहा है जबकि दर्शक खुशी से चिल्लाते हुए मोबाइल फोन से इसका वीडियो बना रहे थे. पुलिस ने बताया कि ये घटना सुबह करीब तीन बजे हुई जब फिल्म रिलीज हो रही थी. हालांकि पुलिस ने आरोपियों को तत्काल जमानत दे दी है, लेकिन जांच अब भी जारी है.
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु के इस 'DSP' से थर-थर कांपते थे ड्रग माफिया, दूर से ही सूंघ लेता था हर खतरा! पुलिस ने दी 21 तोपों की सलामी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























