अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: पीएम मोदी ने आज शेयर किया सेतु भंडासन आसन का वीडियो, आप भी देखें
21 जून को विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. इसे लेकर देश सहित विदेशों में बड़ी तैयारी हो रही है. योग दिवस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार अलग-अलग योगासनों के वीडियो शेयर कर रहे हैं. योग के इन वीडियो में आसन कैसे करें और इसके क्या फायदे हैं ये बताया जाता है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) को लेकर लगातार विभिन्न योगासनों का 3-डी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इन वीडियो में किसी खास समस्या से बचाव के लिए योग के आसनों को करके दिखाया जाता है. इसी सिलसिले में पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से आज भी एक योगासन का वीडियो शेयर किया है. आज जिस योगासन का वीडियो शेयर किया गया है उसे सेतु भंडासन या चतुष्पदासन कहते हैं.
सेतु भंडासन योगासन करने के लाभ
योग के इस आसन को करने से पीठ के निचले हिस्से के मांसपेशियों को मजबूती मिलती है. इस आसन के करने से पेट के अंदरुनी अंगों में खिंचाव आता है जिससे पाचन क्रिया मजबूत होती है और कब्ज से मुक्ति मिलती है. सेतु भंडासन हृदय संबंधी कार्यों में सुधार लाता है. यदि किसी को अल्सर या हार्निया संबंधी बीमारी है तो वह व्यक्ति इस आसन को न करें. गर्भवती महिला बहुत ही सावधानी से इस आसन को करें. इस आसन को 10 से 30 सैकेंड तक ही करें. इस आसन को नियमित रूप से करने से व्यक्ति को अवसाद और व्यघ्रता से भी मुक्ति मिलती है.
Have you practiced Setu Bandhasana?
Sharing a video that will teach you the Asana and also state some of its benefits. #YogaDay2019 pic.twitter.com/rc9bZNsjM0 — Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2019
शलभासन आसन के लाभ
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने 16 जून को शलभासन का वीडियो शेयर किया था. योग के इस आसन को करने से कलाई में मजबूती आती है. इस आसन को करने से जांधों की चर्बी घटती है और वजन कम होता है. इस आसन से पेट को भी फायदा मिलता है और पाचन क्रिया दुरुस्त होती है. Stronger wrists, back muscles and prevention of spondylitis...just some of the reasons why practising Shalabhasana is beneficial. #YogaDay2019 pic.twitter.com/etloBuR7KB
— Narendra Modi (@narendramodi) June 17, 2019
भुजंगासन के फायदे
प्रधानमंत्री ने 15 जून को भुजंगासन का वीडियो शेयर किया था. इससे पाचन क्रिया ठीक होती है और सांस संबंधी बीमारी खत्म होती है. 14 जून को शेयर किए वीडियो में शशकासन योगासन के बारे में बताया गया है. योग के इस आसन को करने से पीठ दर्द में राहत मिलती है. Watch this video on Shashankasana.
Make Shashankasana a part of your routine and see the positive changes it brings to your lifestyle. #YogaDay2019 pic.twitter.com/8AvHuzr2Oc — Narendra Modi (@narendramodi) June 15, 2019
अर्ध चक्रासन पीठ दर्द में मिलेगी राहत
अर्ध चक्रासन योगासन का वीडियो शेयर किया था. योग के इस आसन का अभ्यास करने से पीठ और गर्दन दर्द से राहत मिलती है. वहीं, 6 जून को पीएम मोदी ने वृक्षासन आसन का वीडियो शेयर किया था. इस आसन के करने से
योग के हैं अनेक फायदे
पीएम मोदी ने योग दिवस को लेकर योगासन का सबसे पहला वीडियो चार जून को शेयर किया था. इस वीडियो में लोगों से अपील की गई थी कि योग को लोग अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं और इसे करने को लेकर दूसरों को भी प्रेरित करें. पीएम ने इसमें कहा कि योग के अनेक शानदार फायदे हैं.
J&K: अनंतनाग में आतंकियों से एक बार फिर एनकाउंटर शुरू, इलाके में छिपे हैं दो से तीन आतंकी
भारत 2027 में चीन को पीछे छोड़ बन जाएगा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश- UN रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















