PM Modi France Visit: पीएम मोदी के साथ सेल्फी शेयर करते हुए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बोले, 'भारत-फ्रांस की दोस्ती अमर रहे!'
PM Modi France Visit: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी की मौजूदगी में कहा कि हम एक ऐतिहासिक विश्वास के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं. भारत-फ्रांस मिलकर संकटों का समाधान ढूंढ सकते हैं.

Background
PM Modi Paris Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (13 जुलाई) को अपनी दो दिवसीय पेरिस यात्रा पर फ्रांस पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. आज यानी शुक्रवार (14 जुलाई) को पीएम मोदी बैस्टिल डे परेड में शामिल होंगे. गौरतलब है कि फ्रांस पहुंचने पर वहां की पीएम एलिजाबेथ बोर्न ने प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की. यहां पीएम मोदी को 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया और दोनों देशों का राष्ट्रगान बजाया गया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत में गुरुवार को अपनी फ्रांसीसी समकक्ष एलिजाबेथ बोर्न और सीनेट अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर के साथ 'सार्थक' बैठकें कीं. इस दौरान उन्होंने यूरोपीय देश के साथ भारत की दीर्घकालिक और समय पर खरी उतरी रणनीतिक साझेदारी को नयी गति प्रदान करने के तरीकों पर चर्चा की.
विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि दोनों प्रधानमंत्रियों ने आर्थिक और व्यापार, ऊर्जा, पर्यावरण, शिक्षा, रेलवे, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और लोगों से लोगों के संपर्क जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. इसमें कहा गया है, 'दोनों पक्षों ने भारत और फ्रांस के बीच बहु-आयामी सहयोग को और आगे बढ़ाने की अपनी इच्छा दोहराई.'
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, अपनी पहली बैठक में, पीएम मोदी ने सीनेट अध्यक्ष लार्चर के साथ 'सार्थक बैठक' की और दोनों नेताओं ने पारस्परिक हित के कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. साथ ही कई क्षेत्रों में भारत-फ्रांस सहयोग को गहरा करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की.
मोदी ने ट्वीट किया, ''सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर से मिलकर खुशी हुई. विभिन्न क्षेत्रों में भारत-फ्रांस सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर सार्थक वार्ता की.'' इसके बाद पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बोर्न से मुलाकात की तथा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ''पीएम नरेंद्र मोदी ने पेरिस में प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न के साथ सार्थक वार्ता की. नेताओं ने भारत-फ्रांस साझेदारी के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की और साथ ही दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के कदमों पर भी चर्चा की.''
इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से एक कार्यक्रम में बातचीत की. देर रात फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और फर्स्ट लेडी ब्रिगिट मैक्रों की ओर से दिए गए डिनर में पीएम मोदी शामिल हुए. जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति मैक्रों और फर्स्ट लेडी को धन्यवाद दिया.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट करते हुए कहा, "विश्व इतिहास में एक दिग्गज, भविष्य में निर्णायक भूमिका निभाने वाला, एक रणनीतिक साझेदार, एक मित्र. हमें 14 जुलाई की परेड में अपने सम्माननीय अतिथि के रूप में भारत का स्वागत करने पर गर्व है."
PM Modi France Visit Live: पेरिस के लूव्र संग्रहालय में रात्रिभोज के दौरान ये बोले पीएम मोदी
पेरिस के लूव्र संग्रहालय में रात्रिभोज के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''भारत और फ्रांस मिलकर दोनों देशों की भलाई के लिए ही नहीं, बल्कि वैश्विक सुरक्षा और शांति में भी अहम योगदान दे रहे हैं.''
PM Modi France Visit Live: पेरिस के Louvre संग्रहालय में पीएम मोदी के लिए बैंक्वेट डिनर का आयोजन
पेरिस के Louvre संग्रहालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की ओर से बैंक्वेट डिनर (रात्रिभोज) का आयोजन किया जा रहा है. इसका वीडियो सामने आया है.
#WATCH | Paris: Banquet dinner being hosted by French President Emmanuel Macron for PM Narendra Modi.
— ANI (@ANI) July 14, 2023
(Inside visuals from Louvre Museum in Paris) pic.twitter.com/3gnvD8hFBY
Source: IOCL























