पीएम मोदी के जन्मदिन पर BJP करेगी कई कार्यक्रम, नशा मुक्ति के लिए मैराथन के 'रन एम्बेसडर' बने मिलिंद सोमन
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) के मौके पर देशभर में बड़े स्तर पर नशा मुक्त भारत अभियान और फिटनेस से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) के मौके पर भाजपा ने एक बार फिर से पिछले कई सालों की तरह सेवा पखवाड़ा बनाने का ऐलान किया है. 17 सितंबर से शुरू होने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत देशभर में बड़े स्तर पर नशा मुक्त भारत अभियान और फिटनेस से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और सांसद तेजस्वी सूर्या ने दी.
इस दौरान फिटनेस आइकन और अभिनेता मिलिंद सोमन भी मौजूद रहे, जिन्हें इस अभियान का ‘रन एंबेसडर’ घोषित किया गया है. इस नशा मुक्ति अभियान के तहत 10 लाख लोग मैराथन में दौड़ेंगे. 21 सितंबर को देश के 75 शहरों में ‘नमो युवा रन’ आयोजित होगा, जिसमें हर शहर से लगभग 10,000 युवा हिस्सा लेंगे.
युवा वर्ग में बढ़ेगी जागरूकता
साथ ही दुनिया के 75 शहरों में भी युवा रन का आयोजन किया जाएगा, जिससे इस अभियान को वैश्विक स्वरूप दिया जा सके. सेवा पखवाड़े के दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान कैंप, स्वच्छता अभियान और पर्यावरण संरक्षण जैसे कई सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.
सरकार का मानना है कि इन गतिविधियों से युवा वर्ग में न केवल जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि समाज में स्वस्थ और जिम्मेदार नागरिक तैयार करने की दिशा में बड़ा कदम उठेगा. इसके अलावा ‘हर घर स्वदेशी-घर-घर स्वदेशी’ अभियान पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा.
स्थानीय उत्पादों को अपनाने के लिए प्रेरित
इसके तहत लोगों को स्थानीय उत्पादों को अपनाने और स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा. आयोजकों का कहना है कि इससे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त संदेश जाएगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.
ये भी पढ़ें:- कोलकाता में जन्मदिन की पार्टी मनाने के बाद युवती के साथ दो 'दोस्तों' ने किया गैंगरेप, आरोपी अब तक फरार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























