PM Modi News: कपड़ा मेला ‘भारत टेक्स 2025’ में शिरकत करेंगे पीएम मोदी, जानें क्या होने वाला है खास?
प्रधानमंत्री मोदी 16 फरवरी को भारत मंडपम नई दिल्ली में भारत टेक्स मेले 2025 को संबोधित करेंगे, इस वैश्विक मेगा इवेंट में 110 से अधिक देश भाग ले रहे हैं.

PM Modi In India Tex 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित हो रहे भारत टेक्स 2025 में भाग लेंगे और सभा को संबोधित करेंगे. यह कपड़ा उद्योग से जुड़ा एक मेगा वैश्विक कार्यक्रम है, जो 14 से 17 फरवरी तक चलेगा. इस कार्यक्रम में 110 से अधिक देश भाग ले रहे हैं.
भारत टेक्स 2025 कपड़ा उद्योग का सबसे बड़ा और व्यापक आयोजन माना जा रहा है. यह दो स्थानों पर फैले मेगा एक्सपो के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पूरे कपड़ा पारिस्थितिकी तंत्र का प्रदर्शन होगा. यह आयोजन न केवल उद्योग की संभावनाओं को बढावा देगा, बल्कि इनोवेशनऔर स्टार्टअप्स के लिए भी एक बड़ा मंच प्रदान करेगा.
इस आयोजन में कई विशेष गतिविधियां शामिल होंगी:
- 70+ सम्मेलन सत्र, गोलमेज सम्मेलन और पैनल चर्चाएं
- हैकथॉन आधारित स्टार्टअप पिच फेस्ट
- टेक टैंक और डिजाइन चुनौतियां
- नवाचार और स्टार्टअप्स के लिए फंडिंग के अवसर
- वैश्विक कपड़ा उद्योग से जुड़ी हस्तियां होंगी शामिल
इस कार्यक्रम में नीति निर्माताओं, वैश्विक सीईओ, 5000 से अधिक प्रदर्शकों और 120 से अधिक देशों के 6000 अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के भाग लेने की उम्मीद है. साथ ही, प्रमुख वैश्विक कपड़ा निकाय और संघ जैसे इंटरनेशनल टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरर्स फेडरेशन (ITMF), इंटरनेशनल कॉटन एडवाइजरी कमेटी (ICAC), EURATEX, और यूएस फैशन इंडस्ट्री एसोसिएशन (USFIA) भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे.
Prime Minister Narendra Modi will participate in Bharat Tex 2025 on 16th February, at around 4 PM, at Bharat Mandapam, New Delhi. He will also address the gathering on the occasion.
— ANI (@ANI) February 15, 2025
Bharat Tex platform is the textile industry’s largest and most comprehensive event comprising a… pic.twitter.com/9t4cTuVRxP
क्यों है भारत टेक्स 2025 खास?
भारत टेक्स 2025 एक ऐसा मंच है, जहां कपड़ा उद्योग के संपूर्ण मूल्य श्रृंखला के साथ-साथ वैश्विक निवेश और इनोवेशन के अवसरों को शेयर किया जाएगा. यह इवेंट भारत को वैश्विक कपड़ा उद्योग में एक प्रमुख भूमिका निभाने में मदद करेगा और इसके माध्यम से उद्योग के लिए नए आयामों का विकास होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























