मणिपुर हिंसा के बाद पहली बार इम्फाल पहुंचे PM मोदी, चुराचांदपुर में भारी बारिश के बीच पीड़ितों से की मुलाकात
PM Modi Manipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर के चुराचांदपुर में हिंसा पीड़ितों से मिले. कांग्रेस ने इस यात्रा को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा और इसे तमाशा बताया.

दो साल पहले मणिपुर में हुई हिंसा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुराचांदपुर में विस्थापित लोगों से मुलाकात की. चुराचांदपुर वह क्षेत्र है, जहां 2023 में हिंसा का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा था और 260 लोग मारे गए थे. भारी बारिश के बावजूद पीएम मोदी ने इम्फाल एयरपोर्ट से 65 किमी का सफर तय कर पीस ग्राउंड में राहत शिविरों में मौजूद बुजुर्गों और बच्चों से बातचीत की. उनके साथ राज्यपाल अजय कुमार भल्ला भी मौजूद थे.
हिंसा की वजह और मांगें
चुराचांदपुर में मुख्य रूप से कुकी-जो समुदाय के लोग रहते हैं. यह हिंसा तब शुरू हुई थी, जब एक जनजातीय समूह ने मैतेई लोगों की अनुसूचित जनजाति (ST) दर्जा देने की मांग के खिलाफ रैली निकाली थी. कुकी-जो समूह ने पहाड़ी जिलों को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग की है, जबकि मैतेई लोग इम्फाल घाटी में बहुसंख्यक हैं.
विकास परियोजनाओं का शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी ने चुराचांदपुर में 14 बड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिनकी कुल लागत 7,300 करोड़ रुपये है. इन परियोजनाओं में ड्रेनेज सिस्टम, महिला छात्रावास, स्कूल और सुपर-स्पेशलिटी स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं.
हिंसा का असर और वर्तमान हालात
3 मई 2023 को मणिपुर में मैतेई और कुकी-जो समुदाय के बीच संघर्ष हुआ था. इस हिंसा में सैकड़ों लोग घायल हुए और 60,000 से ज्यादा लोग अपने घर छोड़कर राहत शिविरों में रहने को मजबूर हो गए. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह को इस्तीफा देना पड़ा और 13 फरवरी से राष्ट्रपति शासन लागू हो गया.
पीएम मोदी का अगला पड़ाव- इम्फाल
प्रधानमंत्री मोदी की अगली यात्रा इम्फाल की ओर होगी, जहां वे हिंसा से विस्थापित लोगों से मिलेंगे. इम्फाल में हजारों कुकी लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री 1,200 करोड़ रुपये की विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कांग्ला किला में एक सभा को संबोधित करेंगे.
मणिपुर के मुख्य सचिव पुणीत गोयल ने कहा, 'मणिपुर केवल एक सीमा राज्य नहीं है, बल्कि भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का एक अहम स्तंभ है. यह दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए द्वार है और भारत की विविधता का गर्वित संरक्षक है.'
कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला
प्रधानमंत्री की इस यात्रा की कड़ी आलोचना हो रही है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर लंबे समय से जल रहा है और पीएम मोदी का अब आना कोई बड़ी बात नहीं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इसे राज्यवासियों के प्रति अपमान बताया और कहा कि यह यात्रा शांति और सद्भाव के लिए नहीं, बल्कि एक तमाशा है.
Source: IOCL
























