KAAC Elections: असम में कार्बी आंगलोंग के परिषदीय चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, PM मोदी ने दी बधाई
KAAC Elections: पीएम नरेंद्र मोदी ने असम के कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद चुनाव में बीजेपी के क्लीन स्वीप करने पर लोगों को बधाई दी है. वहीं इसे बीजेपी की ऐतिहासिक जीत बताया है.

KAAC Elections In Assam: असम (Assam) में हुए कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (Karbi Anglong Autonomous Council) के चुनाव का रिजल्ट रविवार के दिन घोषित किया गया. इस चुनाव में बीजेपी (BJP) की भारी जीत देखने को मिली. केएएसी चुनाव (KAAC Election) के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी ने सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस (Congress) अपना खाता भी खोलने में नाकाम रही.
KAAC चुनाव के परिणाम में बीजेपी की भारी जीत के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने असम में भारतीय जनता पार्टी की सराहना की और केएएसी चुनाव के रिजल्ट को एतिहासिक बताते हुए कहा है कि असम के लोग पार्टी पर विश्वास कर रहे हैं. पीएम मोदी ने असल के लोगों को शुक्रिया अदा किया है.
Historic results in Karbi Anglong! I thank the people for their continuous faith in BJP and assure them that we will keep working for Assam’s progress. The efforts of BJP Karyakartas have been outstanding. Kudos to them. https://t.co/v7c0rXmHX6
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2022
पीएम मोदी ने जीत को बताया ऐतिहासिक
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कार्बी आंगलोंग के चुनाव परिणाम एतिहासिक है. मैं लोगों को लगातार बीजेपी पर विश्वास बनाए रखने के लिए धन्यवाद देता हूं और लोगों को इस बात का आश्वासन देना चाहता हूं कि हम असम के विकास में लगातार काम करते रहेंगे.'
कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मनोबल
साथ ही उन्होंने असम में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हौंसलाफजाई करते हुए कहा, 'बीजेपी कार्यकर्ताओं के किए गए प्रयास सराहनीय है. इस जीत के लिए उन्हें भी बधाई देना चाहता हूं.' इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर इस जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विश्वास के विजन की बड़ी जीत बताया था.
We bow before people of Karbi Anglong for giving @BJP4Assam a historic mandate in KAAC polls 2nd time in a row.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) June 12, 2022
After wins in urban body & GMC polls, this huge victory is a true affirmation of public trust in Adarniya PM Shri @narendramodi ji’s vision of Sabka Saath Sabka Vishwas pic.twitter.com/gY56fWWNtv
CM सरमा ने किया लोगों को नमन
अपने किए गए ट्वीट में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया, 'लगातार दूसरी बार केएएसी चुनाव में असम बीजेपी के ऐतिहासिक जनादेश मिला है, जिसके लिए कार्बी आंगलोंग के लोगों को नमन करता हूं.' इसके अलावा असम के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी कार्बी आंगलोंग के चुनाव के परिणाम आने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.
Congratulations to all @BJP4Assam karyakartas on the landslide victory in the Karbi Anglong Autonomous Council polls. The win reflects the complete trust of people in the development initiatives of Hon'ble PM Shri @narendramodi ji in the last 8 years.
— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) June 12, 2022
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने दिया धन्यवाद
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा और बीजेपी असम प्रदेश के अध्यक्ष भाबेश कलिता को उनके नेतृत्व के लिए धन्यवाद. सभी कार्यकर्ताओं और लोगों की कड़ी मेहनत और उनके अपार प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद'.
26 सीटों पर बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप
बता दें, 8 जून को असम (Assam) के कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (Karbi Anglong Autonomous Council) के 26 सीटों पर चुनाव का आयोजन किया गया था. जिसमें बीजेपी (BJP) ने क्लीन स्वीप करते हुए सभी 26 सीटें अपने नाम की है. परिषद चुनावों के नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेस (Congress) के हाथ एक भी सीट नहीं लगी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















