सरकार बनते ही पीएम मोदी के दो बड़े फैसले, तीन करोड़ परिवारों को दी गुड न्यूज, किसानों को भी जारी कर दिया पैसा
PM Modi Cabinet Decision: नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के एक दिन बाद सोमवार (10 जून, 2024) को दो बड़े फैसले लेते हुए कहा कि ये हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है.

PM Modi Cabinet Decision: नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद यानी सोमवार (10 जून, 2024) को किसानों और गरीब परिवारों से जुड़े बड़े फैसले लिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत तीन करोड़ ग्रामीण और शहरी घरों के निर्माण के लिए सरकारी सहायता को मंजूरी दी गई.
साथ ही पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के आगाज के साथ ही देश के अन्नदाताओं को बड़ी सौगात देते हुए सोमवार को किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने से जुड़ी फाइल पर साइन किए. उन्होंने दोनों फैसलों को लेकर कहा कि ये हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएमएवाई के फैसले को लेकर लिखा कि यह निर्णय हमारे देश की आवास आवश्यकताओं को पूरा करने और यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है कि प्रत्येक नागरिक बेहतर जीवनस्तर जी सके. पीएमएवाई का विस्तार समावेशी विकास और सामाजिक कल्याण के लिए हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है.
अपने करोड़ों देशवासियों के गरिमापूर्ण जीवन और Ease of Living को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम!
— Narendra Modi (@narendramodi) June 10, 2024
हमारी सरकार ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना को विस्तार देते हुए गांवों और शहरों में 3 करोड़ नए पक्के घर बनाने का फैसला किया है। यह निर्णय लोगों का जीवन स्तर आसान बनाने के लिए हमारी…
प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है?
भारत सरकार ने 2015-16 से प्रधानमंत्री आवास योजना लागू की है, ताकि पात्र ग्रामीण और शहरी परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से लैस मकान बनाने में सहायता प्रदान की जा सके. पीएमएवाई के तहत पिछले 10 सालों में पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ घरों का निर्माण किया गया है.
पीएमएवाई के तहत निर्मित सभी घरों में केंद्र और राज्य सरकारों की अन्य योजनाओं के साथ तालमेल करके शौचालय, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन और जल नल कनेक्शन जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं.
ये भी पढ़ें- तीसरी बार PM बनते ही देशभर के किसानों को मोदी की बड़ी सौगात, पहले ही दिन इस फाइल पर किए साइन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















