एक्सप्लोरर
टेरर और टॉक, खून और पानी एक साथ नहीं... PM मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश की बड़ी बातें
PM Modi Addresses Nation: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पीएम मोदी ने पहली बार देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते.

PM मोदी ने देश को किया संबोधित
Source : x.com/BJP4India
PM Modi Addresses Nation: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (12 मई, 2025) को देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में नई लकीर खींची गई. हमारी सेना ने लक्ष्य हासिल किया है.
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने एक नया पैमाना तय किया. देश की पराक्रमी सेना को सैल्यूट करता हूं. सेना ने वीरता, साहस और पराक्रम दिखाया. ऑपरेशन सिंदूर असीम शौर्य का प्रदर्शन है. 6-7 मई को हमारी प्रतिज्ञा का परिणाम दिखा.
PM मोदी के संबोधन की मुख्य बातें-
- पाकिस्तान ने हमारे घरों, मंदिरों और गुरुद्वारों को निशाना बनाया.
- आतंकियों ने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े, हमने आतंकियों के हेडक्वार्टर तबाह किए.
- आतंकियों के खात्मे के लिए सेना को खुली छूट दी, पाकिस्तान ने कभी नहीं सोचा था कि भारत ऐसा फैसला लेगा.
- ये युग युद्ध का नहीं तो आतकंवाद का भी नहीं, टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते.
- पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया
- पाकिस्तान ने आतंक के खिलाफ साथ देने की जगह हमला किया. पिटने के बाद सीजफायर की गुहार लगाई
- पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं.
- हमारी कार्रवाई स्थगित हुई है, अभी बंद नहीं हुई है.
- आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना के अफसर पहुंचे. आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को खत्म कर देगा.
- भगवान बुद्ध ने हमें शांति का मार्ग दिखाया है. शांति का मार्ग शक्ति से होकर जाता है.
- विकसित भारत के लिए भारत का शक्तिशाली होना जरूरी, जरूरत पड़ने पर शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है
- पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर होगी
- आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती, पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता.
ये भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















