PM Modi Address Live: पीएम मोदी ने कहा- 100 करोड़ वैक्सीन डोज केवल एक आंकड़ा ही नहीं, ये इतिहास के नए अध्याय की रचना है
PM Narendra Modi Address LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे. देश और दुनिया से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी खबरों के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
Background
PM Modi Address Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे. पीएमओ ने ट्वीट कर जानकारी दी है. अपने संबोधन में पीएम मोदी आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई, कश्मीर, 100 करोड़ वैक्सीनेशन या अर्थव्यवस्था पर बोल सकते हैं. पीएम मोदी की तरफ से लगातार देश के लोगों को वैक्सीन लगाने की जनता से अपील की जा रही थी. रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का कीर्तिमान बनाने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि देश ने इतिहास रचा है. वहीं, दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल के दामों में आज फिर 35-35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 106 रुपये 89 पैसे और डीजल 95 रुपये 62 पैसे प्रति लीटर हो गया है. देश और दुनिया से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी खबरों के लिए एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.
अन्य बड़ी खबरें-
- ड्रग्स केस में अभिनेत्री अनन्या पांडे की आज भी एनसीबी दफ्तर में पेशी होगी. एनसीबी ने उन्हें सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. जांच के दौरान आर्यन खान के व्हाट्सएप चैट में अनन्या का नाम आया था था. कल अनन्या से दो घंटे पूछताछ की गई थी.
- बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडाल में कथित तौर पर कुरान शरीफ रखने का आरोपी इकबाल हुसैन कॉक्स बाजार से गिरफ्तार हो गया है. इसी घटना के बाद बांग्लादेश हिंदुओं के खिलाफ हिंसा फैल गई थी.
[yt]https://www.youtube.com/watch?v=odmHZVWb7ws&ab_channel=ABPNEWS[/yt]
यह भी पढ़ें-
IFFI: गोवा में आयोजित होगा 52वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, पहली बार OTT प्लेटफॉर्म को मिला न्योता
Bangladesh Violence: बांग्लादेश हिंसा का मुख्य आरोपी इकबाल हुसैन गिरफ्तार, दुर्गा पूजा मंडप में कुरान रखने का आरोप
अब दुनिया भारत को कोरोना से ज्यादा सुरक्षित मानेगी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा- भारत ने अपने नागरिकों को 100 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई है और वो भी बिना पैसा लिए. 100 करोड़ वैक्सीन डोज का एक प्रभाव ये भी होगा कि अब दुनिया भारत को कोरोना से ज्यादा सुरक्षित मानेगी. Experts और देश-विदेश की अनेक agencies भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर बहुत सकारात्मक है. आज भारतीय कंपनियों में ना सिर्फ record investment आ रहा है बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बन रहे है. Start-ups में record investment के साथ ही record Start-ups, Unicorn बन रहे हैं.
भारत का पूरा वैक्सीनेशन प्रोग्राम विज्ञान की कोख में जन्मा है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा- कोरोना महामारी की शुरुआत में ये भी आशंकाएं व्यक्त की जा रही थीं कि भारत जैसे लोकतंत्र में इस महामारी से लड़ना बहुत मुश्किल होगा. भारत के लिए, भारत के लोगों के लिए ये भी कहा जा रहा था कि इतना संयम, इतना अनुशासन यहाँ कैसे चलेगा? लेकिन हमारे लिए लोकतन्त्र का मतलब है-‘सबका साथ’. भारत का पूरा वैक्सीनेशन प्रोग्राम विज्ञान की कोख में जन्मा है, वैज्ञानिक आधारों पर पनपा है और वैज्ञानिक तरीकों से चारों दिशाओं में पहुंचा है. हम सभी के लिए गर्व करने की बात है कि भारत का पूरा वैक्सीनेशन प्रोग्राम, Science Born, Science Driven और Science Based रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























