संसद भवन में अख्तर खान नाम के शख्स के पास से मिले तीन जिंदा कारतूस, पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ा
शुरुआती पूछताछ के बाद अख्तर खान को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया. बाद में दिल्ली पुलिस ने भी पूछताछ के बाद अख्तर खान को छोड़ दिया है.

नई दिल्लीः संसद भवन में अख्तर खान नाम के शख्स से 3 कारतूस बरामद हुए हैं, संसद के रिसेप्शन के पास जांच के दौरान ये कारतूस बरामद हुए है, कारतूस 32 बोर के थे, अख्तर खान को दिल्ली पुलिस के हवाले किया गया है. घटना दोपहर 12:00 बजे की है जब अख्तर खान नाम का नोएडा का रहने वाला एक व्यक्ति संसद भवन में भीतर घुसने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान जब वह मेन आयरन गेट नम्बर 8 से होता हुआ रिसेप्शन की तरफ जा रहा था बीच में ही सिक्योरिटी स्टाफ ने उसकी जांच में तीन जिंदा कारतूस बरामद किए. यह जिंदा कारतूस उसकी पेंट की जेब से सुरक्षा चेकिंग के दौरान बरामद किए गए. अख्तर खान का कहना था कि वह गलती से इन कारतूसों को अपने साथ ले आया है. शुरुआती पूछताछ के बाद अख्तर खान को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया बाद में दिल्ली पुलिस ने भी पूछताछ के बाद अख्तर खान को छोड़ दिया है.
शुरुआती पूछताछ में अख्तर खान ने बताया कि वह नोएडा का रहने वाला है और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करता है अख्तर खान ने बताया कि उसके पास रिवाल्वर का लाइसेंस है और इस 32 बोर की रिवाल्वर की ही कारतूस गलती से उसके साथ पैंट की जेब में चले आए हैं अख्तर खान का कहना है कि रिवाल्वर वह अपने घर रखकर आया है लेकिन कारतूस भूल से उसकी जेब में आ गए हैं. शुरुआती पूछताछ के बाद अख्तर खान को दिल्ली पुलिस के संसद मार्ग थाने के हवाले कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने अख्तर खान से उसके लाइसेंस की जानकारी ली और जांच में लाइसेंस सही पाए जाने के बाद उसे छोड़ दिया है.
आपको बता दें संसद भवन पहले ही सुरक्षाकर्मियों की कमी से जूझ रहा है, संसद भवन की सुरक्षा के लिए संसदीय सुरक्षा सेवा का गठन किया गया था जिसमें स्वीकृत पदों की संख्या 311 है लेकिन अभी संसदीय सुरक्षा सेवा के मात्र 180 सुरक्षाकर्मी ही सेवा में है बाकी 133 संसदीय सुरक्षा सेवा कर्मियों के पद खाली पड़े हुए हैं. ऐसे में जब देश में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट है संसद की सुरक्षा सेवा में सुरक्षा कर्मियों की कमी संसद भवन की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर देती है अब अख्तर खान के पास से जिंदा कारतूस बरामद होने की घटना के बाद संसदीय शिक्षा सेवा में सुरक्षाकर्मियों की कमी एक बार फिर से चर्चा में आ गई है.
अख्तर खान का कहना है कि वह संसद भवन में शहरी विकास मंत्रालय की संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल से मिलने के लिए आया है संसद भवन की सूत्रों के मुताबिक अख्तर खान जब रिसेप्शन पर पहुंचने की कोशिश कर रहा था उससे पहले ही सुरक्षा जांच के दौरान उससे यह जिंदा कारतूस बरामद कर लिए गए आपको बता दें कि रिसेप्शन से संसद भवन में प्रवेश के लिए एंट्री पास बनते हैं उसके बाद ही कोई व्यक्ति संसद भवन में प्रवेश कर सकता है लेकिन एंट्री पास बनवाने से पहले ही सुरक्षा जांच में अख्तर के पास 3 जिंदा कारतूस बरामद होने के बाद उसे दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया है बाद में अख्तर खान के लाइसेंस के कागजात सही पाए जाने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया.
Source: IOCL























