कश्मीर: मंगलवार को ईद की खरीदारी के लिए कोरोना नियम तोड़ते नजर आए लोग, पुलिस ने बढ़ाई पाबंदी
कश्मीर में मंगलवार को ईद की खरीदारी के लिए लोग कोरोना नियम तोड़ते नजर आए. बिना कारण घर से बाहर निकलने वाले लोगों को पुलिस ने डंडे से खदेड़ा. इसके साथ सही कई लोगों को बाहर निकलने का कारण भी पूछा गया. पुलिस ने अब जगह जगह सख्त पाबंदियां लगा दी हैं.

कश्मीर में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इस समय प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है. हालांकि, मंगलवार को ईद की खरीदारी के लिए लोग नियम तोड़ते नजर आए. बिना कारण घर से बाहर निकलने वाले लोगों को पुलिस ने डंडे से खदेड़ा. इसके साथ सही कई लोगों को बाहर निकलने का कारण भी पूछा गया. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अब जगह जगह सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भीड़ को खत्म करने के लिए बाजारों को बंद कर दिया गया है. इसके साथ साथ लोगों को घर से ना निकलने के भी निर्देश दिए गए हैं. मंगलवार को ईद की खरीदारी को लेकर सड़कों पर जाम जैसे हालात बने रहे. ट्रैफिक पुलिस को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह 6 से 10 बजे तक बाजारों में लोगों की भारी भीड़ दिखी, जिसकी वजह से पुलिस को आगे आकर उन्हें घर वापस लौटने के लिए कहा गया.
प्रदेश सरकार ने ली डीआरडीओ की मदद
जम्मू-कश्मीर में जहां एक तरफ कोरोना तेजी से फैल रहा है, वहीं दूसरी तरफ सरकार भी इस महामारी को रोकने के लिए अपने प्रयासों को युद्ध स्तर पर कर रही है. जम्मू में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण में इस महामारी से पीड़ित लोगों को बेड्स की कमी ना हो, इसके लिए अब प्रदेश सरकार ने डीआरडीओ की मदद ली है. डीआरडीओ की मदद से जम्मू के भगवती नगर और श्रीनगर में एयरपोर्ट के पास 500-500 बेड के 2 अस्पताल बनाए जा रहे हैं. जम्मू कश्मीर स्वास्थ्य विभाग के फाइनेंशियल कमिश्नर अटल ढुल्लू के मुताबिक डीआरडीओ की मदद से इन दोनों अस्पतालों का काम युद्ध स्तर पर जारी है.
ये भी पढ़ें-
चीन में जनसंख्या सबसे धीमी गति से 1.412 अरब हुई, अगले साल से आ सकती है गिरावट
रूस के कज़ान में स्कूल में गोलीबारी, 11 लोगों की मौत, 17 साल के एक बंदूकधारी को पकड़ा गया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















