Parliament Winter Session Live: अडानी के बाद संभल पर चर्चा के लिए सपा-कांग्रेस का हंगामा, राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित
Parliament Winter Session Live: सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र में विचार के लिए वक्फ (संशोधन) विधेयक सहित 16 विधेयकों की सूची लिस्ट कराई है. लोकसभा में आठ और राज्यसभा में दो विधेयक लंबित हैं.

Background
Parliament Winter Session Live Updates: संसद का शीतकालीन सत्र आज (25 नवंबर 2024) से शुरू हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेशन के पहले दिन संसद भवन परिसर में हंस द्वार के पास महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी देंगे. यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा और इसमें कुल 19 बैठकें होंगी.
विपक्ष ने केंद्र से अडानी समूह के खिलाफ अमेरिकी अभियोजकों के रिश्वतखोरी के आरोपों पर संसद में चर्चा की अनुमति देने की मांग की है. इस सत्र में मणिपुर में हिंसा का मुद्दा भी उठने की उम्मीद है. विपक्ष इन दोनों मुद्दों पर ही सरकार को घेर सकती है. ऐसे में यह सेशन हंगामेदार रह सकता है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि दोनों सदनों में उठाए जाने वाले मामलों पर संबंधित अध्यक्ष की सहमति से उनकी अधिकृत समितियां निर्णय लेंगी.
26 नवंबर को विशेष कार्यक्रम
इस सत्र की खास बात ये है कि संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर 26 नवंबर को एक विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम संविधान सदन में होगा. गौरतलब है कि संसद के पुराने भवन को अब संविधान सदन का नाम दिया गया है, वहां सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस का प्रोग्राम होगा.
इन विधेयकों पर हो सकती है चर्चा
सरकार ने आज से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किए जाने वाले पांच नए विधेयकों को सूचीबद्ध किया है. सत्र के दौरान संयुक्त समिति की ओर से अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के बाद दोनों सदनों में विचार और पारित किए जाने के लिए सरकार ने वक्फ संशोधन विधेयक को भी सूचीबद्ध किया है. माना जा रहा है कि वक्फ संशोधन विधेयक पर सबसे ज्यादा हंगामा हो सकता है. कुल मिलाकर केंद्र सरकार ने वक्फ अधिनियम संशोधन विधेयक सहित 16 विधेयकों को 20 दिसंबर तक चलने वाले सत्र के लिए सूचीबद्ध किया है. लोकसभा के बुलेटिन के अनुसार, पांच विधेयकों को पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है, जबकि 10 विधेयक विचार करने और पारित करने के लिए हैं.
Parliament Winter Session Live: लोकसभा भी कल तक के लिए स्थगित
Lok Sabha adjourned for the day; to meet again at 11 A.M on Wednesday, 27th November.
— ANI (@ANI) November 25, 2024
Parliament Winter Session Live: राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
संभल मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा किया. राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई है. अब आगे की कार्यवाही कल यानी की 27 नवंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















