Parliament Winter Session Live: 'सब बिखर रहा है, अखिलेश यादव को उनकी मानसिकता का चल गया है पता', रवि किशन का राहुल गांधी पर बड़ा हमला
Parliament Winter Session Live: शीतकालीन सत्र के आठवें दिन कई नए बिल संसद में पेश किए गए, तो कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. लोकसभा में 100 साल पुराने बॉयलर एक्ट को बदलने के लिए विधेयक को मंजूरी मिली.

Background
Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का आज (5 दिसंबर 2024) नौवां दिन है. आज भी कई अहम बिल सदन में चर्चा के लिए रखे जाएंगे. इसके अलावा संभल मुद्दे पर विपक्ष हंगामा भी कर सकता है.
दरअसल, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को प्रियंका गांधी और कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ संभल के लिए निकले थे, लेकिन उन्हें गाजीपुर बॉर्डर से आगे नहीं जाने दिया गया. इसे लेकर विपक्षी दलों ने मंगलवार को सदन का वॉकआउट भी किया था. ऐसे में हो सकता है कि इसे लेकर आज भी हंगामा हो.
इससे पहले आठवें दिन कई नए बिल संसद में पेश किए गए, तो कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. लोकसभा में 100 साल पुराने बॉयलर एक्ट को बदलने के लिए एक विधेयक को मंजूरी दे दी गई. सात अपराधों को अपराध से मुक्त करने और व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाए गए इस विधेयक को उच्च सदन में ध्वनि मत से मंजूरी दे दी गई.
इसके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत-चीन संबंधों में हाल के घटनाक्रमों पर राज्यसभा में एक बयान दिया. मंगलवार को मंत्री ने लोकसभा को बताया कि हाल के दिनों में भारत-चीन संबंधों में सुधार हुआ है. कांग्रेस सांसदों ने कृषि संकट पर चर्चा के लिए आज लोकसभा और राज्यसभा दोनों में अलग-अलग स्थगन नोटिस प्रस्तुत किए हैं.
राज्यसभा में इस मुद्दे पर हुआ था हंगामा
मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान कई बार हंगामा देखने को मिला. दरअसल, विपक्षी दल राज्यसभा में अडानी रिश्वतकांड, संभल और किसान आंदोलन जैसे मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे थे, लेकिन राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इसे खारिज कर दिया. इसके बाद विपक्ष ने काफी हंगामा किया. संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ और 20 दिसंबर तक चलेगा. संसद शीतकालीन सत्र की मुख्य बातें इस प्रकार हैं.
Parliament Winter Session Live: राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित.
Parliament Winter Session Live: रवि किशन का विपक्ष पर तंज
अडानी मामले पर विपक्षी सांसदों के विरोध पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "...वे हरियाणा हार गए हैं. महाराष्ट्र में उनकी ऐतिहासिक हार हुई है. आने वाले दिनों में वे हर जगह हारेंगे. इसलिए, उनकी हार का दर्द इस बात में झलक रहा है..." उन्होंने सपा और टीएमसी के विरोध प्रदर्शन से दूर रहने पर कहा, "हर कोई बिखर रहा है. कल राहुल गांधी बिना बताए (संभल के लिए) चले गए...अखिलेश यादव को यहीं रुकने के लिए कहा गया और वे खुद संभल के लिए निकल गए. अब अखिलेश यादव को भी उनकी मानसिकता का पता चल गया है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















