Parliament Session Live Updates: देश में मेडिकल कॉलेजों की बढ़ी संख्या, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- MBBS सीटों में भी हुआ इजाफा
Parliament Monsoon Session Live Updates: राज्यसभा और लोकसभा में बजट सत्र पर चर्चा हो रही है, जिसके हंगामेदार रहने के आसार नजर हैं. इस बार संसद 11 अगस्त तक चलने वाली है.

Background
Parliament Session Live Updates: संसद में सोमवार (5 अगस्त) को एक बार फिर से संसद सत्र की शुरुआत हो गई है. राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों में बजट पर चर्चा की जा रही है. इसके अलावा विपक्ष के सांसद सरकार से विभिन्न मुद्दों पर सवाल भी कर रहे हैं. वर्तमान में कई राज्यों में आई प्राकृतिक आपदाओं पर भी सदन में चर्चा हुई है. अभी तक राज्यसभा और लोकसभा दोनों में काफी ज्यादा हंगामा भी देखने को मिला है.
वहीं, इस बात की चर्चा जोरों पर है कि सरकार वक्फ बोर्ड को नियंत्रित करने वाले 1995 के कानून में संशोधन करने के लिए संसद में एक विधेयक लाने वाली है ताकि इनके कामकाज में अधिक जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके. साथ ही इन निकायों में महिलाओं की अनिवार्य भागीदारी हो सके. अभी तक सरकार की तरफ से इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा गया है. हालांकि, राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा पूरे जोर-शोर के साथ हो रही है.
वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन करने वाला विधेयक वक्फ बोर्ड के लिए अपनी संपत्तियों का वास्तविक मूल्यांकन सुनिश्चित करने को लेकर जिलाधिकारियों के पास पंजीकरण कराना अनिवार्य कर देगा. देश में 30 वक्फ बोर्ड हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई से सूत्रों ने रविवार को बताया कि सभी वक्फ संपत्तियों से प्रति वर्ष 200 करोड़ रुपये का राजस्व आने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि यह वक्फ के पास मौजूद संपत्तियों की संख्या के अनुरूप नहीं है.
साथ ही गोवा विधानसभा में अनुसूचित जनजाति (एसटी) को आरक्षण देने के लिए सरकार सोमवार को लोकसभा में एक विधेयक पेश करने वाली है. वर्तमान में, राज्य की विधानसभा में एसटी समुदाय के लिए कोई सीट आरक्षित नहीं है. विधेयक जनगणना आयुक्त को गोवा में एसटी की आबादी को अधिसूचित करने का अधिकार देगा. संसद सत्र से जुड़े सभी अपडेट्स आप नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ सकते हैं.
Parliament Session Live: मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के तहत अनुदान की मांग का उठा मुद्दा
मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के तहत अनुदान की मांगों पर लोकसभा में चर्चा के दौरान, कांग्रेस सांसद बेनी बेहनन ने केंद्र से मछली पकड़ने और कृषक समुदायों का समर्थन करने और आय सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया. उन्होंने इन समुदायों की सुरक्षा के लिए समय पर और पर्याप्त मुआवजे की आवश्यकता पर बल दिया. बेहनन ने तटीय पर्यटन पहल की आलोचना करते हुए कहा कि वे समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र को बाधित कर रहे हैं और मछुआरों की आजीविका को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहे हैं.
Parliament Session Live: कांग्रेस राज में किसानों की हुई मौत- कृषि मंत्री
केंद्रीय कृषि मंत्री, शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "जब कांग्रेस विभिन्न राज्यों में सत्ता में थी तो किसान मारे गए थे. 1986 में जब कांग्रेस बिहार में सत्ता में थी तो गोलीबारी में 23 लोग मारे गए थे. 1988 में दिल्ली में इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर 2 किसानों की हत्या हुई. इसी तरह से 1988 में मेरठ में किसानों पर गोली चलाई और 5 किसान मारे गए.''
#WATCH | In Rajya Sabha, Union Minister for Agriculture, Shivraj Singh Chouhan says, "...When this Congress was in power in different states, farmers were killed. In 1986 when the Congress was in power in Bihar, 23 were killed in firing. In 1988, on the death anniversary of… pic.twitter.com/1pYu1iWuZw
— ANI (@ANI) August 5, 2024
Source: IOCL























