No Confidence Motion Debate Highlights: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर किरेन रिजिजू बोले, 'विपक्ष पछताएगा', कांग्रेस ने मणिपुर पर सरकार को घेरा
No Confidence Motion In Parliament: विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर आज की चर्चा खत्म हो गई है. लोकसभा की कार्यवाही अब बुधवार की सुबह 11 बजे शुरू होगी. गृहमंत्री अमित शाह कल चर्चा में भाग लेंगे.

Background
No Confidence Motion Debate: संसद के मानसून सत्र में विपक्षी गठबंधन INDIA की ओर से मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार (8 अगस्त) को लोकसभा में चर्चा शुरू हुई. चर्चा की शुरुआत कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने की. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव को लाने का उद्देश्य पीएम मोदी की चुप्पी को तुड़वाना है.
गौरव गोगोई ही लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे. माना जा रहा था कि गोगोई की जगह राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं लेकिन मंगलवार को उन्होंने सदन में बयान नहीं दिया. सदन में प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने जोरदार तरीके से अपनी-अपनी बातें रखीं. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि इस प्रस्ताव को लेकर विपक्ष बाद में पछताएगा.
इस बीच मंगलवार को ही बीजेपी के संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जोरदार हमला बोला.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (INDIA) अपने सहयोगियों के बीच विश्वास परखने के लिए उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है क्योंकि वह खुद अविश्वास से भरा हुआ है. पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन को ‘घमंडिया’ करार दिया और दिल्ली सेवा विधेयक पर मतदान में जीत के लिए पार्टी के राज्यसभा सदस्यों को बधाई दी.
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर 8, 9 और 10 अगस्त तक चर्चा होगी. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चा पर जवाब देंगे. इससे पहले सोमवार (7 अगस्त) को संसद सदस्यता बहाल होने पर राहुल गांधी 137 दिनों के बाद लोकसभा में पहुंचे. कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी का संसद में जोरदार स्वागत किया.
यह भी पढ़ें- No Confidence Motion: लोकसभा में BJP पर बरसीं सपा सांसद डिंपल यादव, कहा- 'मोदी सरकार में महिलाओं के...'
No Confidence Motion Discussion: लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर आज के लिए चर्चा केरल के कोल्लम से आरएसपी सांसद एनके प्रेमचन्द्रन के बयान के साथ समाप्त हो गई है. आरएसपी सांसद ने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया. इसी के साथ लोकसभा की कार्यवाही बुधवार (9 अगस्त) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
No Confidence Motion Discussion: कांग्रेस नेता मनीष तिवारी बोले, '...तो असर पूरे उत्तर-पूर्व पर पड़ता है'
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''किसी भी सरकार का मूल्यांकन पांच बिंदुओं पर किया जाता है, सबसे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा, दूसरा आर्थिक विकास, तीसरा सांप्रदायिक सद्भाव, चौथा संस्थाओं की स्वायत्तता और पांचवां कूटनीति या अंतरराष्ट्रीय रिश्ते, यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि इन पांचों बिंदुओं के ऊपर पिछले 9 वर्ष में ये सरकार पूरी तरह से विफल रही. यह विश्वास प्रस्ताव मणिपुर को केंद्रित करते हुए इस सदन के समक्ष रखा गया है, इसलिए मणिपुर की जो सामरिक संवेदनशीलता है, उसे मुख्य रखते हुए अपनी बात मैं सदन में रखना चाहता हूं.'' इसी के साथ कांग्रेस नेता ने अपने भाषण के दौरान कहा, ''मणिपुर के एक तरफ म्यांमार लगता है, दूसरी तरफ नगालैंड, असम, मिजोरम जैसे राज्य लगते हैं, इसलिए जब भी उत्तर-पूर्व के किसी राज्य में जब वहां पर सामाजिक उथल-पुथल होती है, जब वहां की स्थिरता भंग होती है तो असर सिर्फ उस राज्य पर नहीं पड़ता, पूरे उत्तर-पूर्व के ऊपर पड़ता है.''
#WATCH | "When there is any unrest in any northeastern state it affects the entire northeast region and the country," says Congress MP Manish Tewari during no-confidence motion debate in Lok Sabha. pic.twitter.com/oAfW3BQ5i2
— ANI (@ANI) August 8, 2023
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















