Parliament Budget Session Live: 'अमित शाह ने किया बाबा साहब का अपमान', राज्यसभा में बोले मल्लिकार्जुन खरगे
Parliament Live Updates: संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है. विपक्ष के नेता सरकार पर हमलावर हैं. एक फरवरी को वित्त मंत्री ने देश का बजट पेश किया था.

Background
Parliament Budget Session Live Updates: संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अभिभाषण दिया था, जिसके बाद संसद के दोनों सदनों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया था. जबकि दूसरे दिन यानी एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2025-26 के लिए देश का बजट पेश किया था.
बजट सत्र के तीसरे दिन यानी आज राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. इसके लिए सरकार की ओर से दिल्ली से सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया. इस पर पक्ष और विपक्ष के सभी सदस्य अपना-अपना मत रखेंगे. इससे पहले संसद के दोनों सदनों में महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया. राज्यसभा के विपक्षी सांसद सदन से वॉकआउट कर गए, जबकि लोकसभा में लगातार हंगामा होता रहा.
इससे पहले वित्त मंत्री ने एक फरवरी को देश का बजट पेश किया था. जिसमें कई अहम घोषणाएं की गई हैं. बजट में इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव, रक्षा बजट, ग्रामीण विकास मंत्रालय, गृह मंत्रालय, इन्फ्रास्ट्रक्चर, परिवहन मंत्रालय समेत कई सेक्टरों को मजबूती देने के लिए अच्छा बजट दिया गया है.
Parliament Budget Session Live: 'साबित करें कुंभ में हजारों लोग मारे गए', जगदीप धनखड़ ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे से इस दावे को प्रमाणित करने को कहा कि कुंभ मेले के दौरान हजारों लोग मारे गए.
Parliament Budget Session Live: राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे का अमित शाह पर हमला
राज्यसभा में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "गांधी जी के विचारों को कोई नहीं मिटा सकता. अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया. बाबा साहेब को हराने के लिए सावरकर ने प्लॉट रचा."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























