PM Modi Lok Sabha Speech Live: 'कुछ लोग अर्बन नक्सलियों की भाषा बोल रहे', पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला
Budget Session: संसद के बजट सत्र 2025 में 04 फरवरी, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब लोकसभा में दे रहे हैं.

Background
PM Modi Lok Sabha Speech Live : संसद के बजट सत्र का आज चौथा दिन है. लोकसभा और राज्यसभा में आज भी राष्ट्रपति के अभिभाषण की चर्चा हुई. संसद में आज भी प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर हंगामा हुआ. इससे पहले सोमवार को विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया था, जबकि लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान लगातार हंगामा होता रहा.
नेता विपक्ष राहुल गांधी समेत कई सांसदों ने अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर अपनी बातें रखी थीं. इस दौरान राहुल गांधी ने सरकार को महंगाई, बेरोजगारी, चीन और विदेश नीति समेत कई मुद्दों पर घेरा था. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना जवाब दे रहे हैं.
इससे पहले नेता विपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में 'मेक इन इंडिया' की सराहना की थी. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी का ये आइडिया तो अच्छा है, लेकिन यह पूरी तरह से फेल हो गया है. ऐसा नहीं कह सकते कि पीएम ने कोशिश नहीं की, लेकिन वो नाकाम रहे.
इसके अलावा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गिरती विकास दर को लेकर भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. वहीं विदेश मंत्री के अमेरिका दौरे को लेकर नेता विपक्ष ने कहा कि वह पीएम मोदी के न्यौते के लिए अमेरिका गए हुए थे.
राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर कहा कि वह पुराने ढर्रे पर था, केवल सरकार के कामों की लॉन्ड्री लिस्ट थी. हालांकि कई बार राहुल गांधी को स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री की ओर से टोका गया और कहा गया कि नेता विपक्ष होने के नाते आप ऐसे बयानबाजी नहीं कर सकते हैं.
PM Modi Lok Sabha Speech Live: विदेश नीति को लेकर पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, "कुछ लोगों को लगता है कि जब तक विदेश नीति पर चर्चा न करें तब तक मैच्योर नहीं लगते. ऐसे लोग एक किताब पढ़ें. किताब का नाम है- JFK'S FORGOTTEN CRISIS. इस किताब में भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू और अमेरिका के तब के राष्ट्रपति John F. Kennedy के बीच हुई चर्चाओं और निर्णयों का भी वर्णन है. जब देश ढेर सारी चुनौतियों का सामना कर रहा था, तब विदेश नीति के नाम पर क्या खेल हो रहा था इस किताब के माध्यम से सामने आ रहा है."
PM Modi Lok Sabha Speech Live: 'समाज के हर वर्ग को फायदा मिलना चाहिए', बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "हर समाज हर वर्ग के लोगों को जो उसके हक का है, वो उसे मिलना चाहिए. ये संतुष्टिकरण है. जो लोग तुष्टिकरण करते हैं वो नहीं समझ सकते. आज कैंसर डे है. कुछ लोग हैं जो गरीब, बुजुर्गों को सेवा मिले उसमें अडंगे डाल रहे हैं. आयुष्मान कार्ड वालों को मुफ्त इलाज मिलता है लेकिन कुछ राजनीतिक दलों ने गरीबों के लिए अस्पताल के दरवाजे बंद कर दिए. वो भी सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए. इस बजट में भी कैंसर की दवाइयों की रकम कम करने के लिए कदम उठाया है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























