Paliament Budget Session Live: 'सरकार की नाकामी के लिए हिंदुओं ने गाली सुनी', राज्यसभा में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी
Paliament Budget Session Live: संसद के बजट सत्र के 5वें दिन राज्यसभा में पीएम मोदी ने इमरजेंसी का जिक्र कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने केंद्र सरकार की ओर से किए गए कामों को भी गिनाया.

Background
Paliament Budget Session Live Updates: संसद के बजट सत्र का आज 5वां दिन है. संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहेगी. संसद में आज भी विपक्ष महाकुंभ भगदड़ और अमेरिका से डिपोर्ट किए अवैध भारतीय प्रवासियों के मुद्दों पर हंगामा कर सकता है.
संसद का बजट सत्र बीते 31 जनवरी से शुरू हुआ है. जोकि 13 फरवरी तक चलेगा. जबकि दूसरा सत्र 10 मार्च से 14 अप्रैल तक होगा. बता दें कि 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग थी, जिसकी वजह से संसद की कार्यवाही स्थगित रही थी.
एक फरवरी को वित्त मंत्री ने पेश किया था बजट
वित्त मंत्री सीतारमण ने एक फरवरी को 50 लाख 65 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. सबसे ज्यादा बजट रक्षा, ग्रामीण विकास मंत्रालय और गृह मंत्रालय को दिया गया है. इस बजट में नौकरीपेशा लोगों के लिए 12.75 लाख रुपये तक की आय को टैक्सफ्री कर दिया गया है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार, मोबाइल और LED सस्ते होने का भी ऐलान हुआ है. केंद्र सरकार ने इस बार कैंसर और कुछ जरूरी दवाओं के दाम भी कम करने का ऐलान किया है.
4 फरवरी को लोकसभा में बोले थे PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में चार फरवरी को धन्यवाद प्रस्ताव पर विपक्ष की चर्चा का जवाब दिया था. अपने करीब डेढ़ घंटे के भाषण में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए गांधी फैमिली और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था.
Parliament Budget Session Live: 10 साल में डिफेंस उत्पादन 10 गुना बढ़ा- पीएम मोदी
राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा, "दुनिया भारत की क्षमता को पहचान रही है. हमारी सरकार ने मेक इन इंडिया को बढ़ावा दिया है. 10 साल में डिफेंस उत्पादन 10 गुना बढ़ा है. 10 साल में स्टील उत्पादन में हम दूसरे नंबर पर पहुंचे हैं."
Parliament Budget Session Live: 'सरकार की नाकामी के लिए हिंदुओं ने गाली सुनी'
पीएम मोदी ने कहा, "पहले गैस सिलेंडर के लिए लाइन लगने पड़े थे. सांसदों को सिलेंडर के लिए कूपन दिया जाता था कि आप अपने क्षेत्र में 20-25 कूपन बांट सकते हैं. आज जो लंबे-लंबे भाषण झाड़ रहे हैं, उनके बारे में देश को पता होनी चाहिए. पहले गाड़ी स्कूटर लेने के लिए 8-10 लग जाते थे. शाही परिवार के गलत नीतियों के कारण पूरे समाज को दोषी ठहराया गया और दुनिया भर में बदनाम किया गया. सरकार की नाकामी के लिए हिंदुओं ने गाली सुनी."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















