एक्सप्लोरर
J&K: बारामूला में पाकिस्तानी सेना ने फिर तोड़ा सीजफायर, 7 भारतीय पोस्ट पर कर रहा है फायरिंग
पिछले चार दिनों में सिर्फ आरएसपुरा में एक जवान समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी है और लोग आठ लोग घायल हुए हैं.

फाइल फोटो
जम्मू: सीमा पर पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. कश्मीर के बारामूला में पाकिस्तानी सेना ने फिर सीजफायर तोड़ा है. पाकिस्तानी सेना बारामूला में उरी के कमालकोट गांव करे पास ऑटोमैटिक हथियारों से लगातार फायरिंग कर रहा है. भारत के सात पोस्ट को फायरिंग में निशाना बनाया जा रहा है.
फायरिंग में पाकिस्तान गांव के लोगों को भी निशाना बना रहा है. भारतीय सेना इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. रात से पाकिस्तान उरी और बारामूला में फायरिंग कर रहा है. कल उसने जम्मू से सटी सीमाओं पर भारी फायरिंग की थी.
जम्मू में सांबा, अरनिया और आर एस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान लगातार गोलीबारी कर रहा है और बम बरसा रहा है. आरएस पुरा सेक्टर में कल पाकिस्तान की फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई थी. पिछले चार दिनों में सिर्फ आरएसपुरा में एक जवान समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी है और लोग आठ लोग घायल हुए हैं. पाकिस्तान पिछले 10 दिन से बॉर्डर से सटे इलाकों में बम बरस रहा है. सोमवार की बमबारी के बाद अरनिया इलाका खाली हो चुका है. जम्मू में बॉर्डर से सटे 100 गांव खाली कराए गए हैं. 76 हजार लोगों ने अपना घर छोड़ा है, जिनमें ढाई हजार राहत शिविर में कैंप में रह रहे हैं. पिछले चार दिनों में 11 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.#Pakistani troops again resorted to unprovoked firing along the Line of Control in #JammuandKashmir. The Pakistani force violated the ceasefire in the Kamal Koot area of #Uri sector in #Baramulla district.
Read @ANI story | https://t.co/CphbRcaMD6 pic.twitter.com/sEIaXuAAEQ — ANI Digital (@ani_digital) May 23, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
ओटीटी
Source: IOCL






















