गुजरात: सूरत में 50,000 के जाली नोटों के साथ पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

सूरत: काले कैश की बरामदगी के बीच सूरत में पुलिस के हाथ एक ऐसा शख्स लगा है, जिसके पास से पचास हजार रुपए के नकली नोट बरामद हुए हैं. ये सभी नोट 500 के पुराने नोट थे. बड़ी बात ये है कि ये शख्स पाकिस्तान का रहने वाला है.
पुलिस की गिरफ्त में आया बुरहानुद्दीन सज्जाद नाम का ये शख्स पाकिस्तान के कराची का रहने वाला है. शुरूआती पूछताछ में बुरहानुद्दीन ने पुलिस को बताया कि उसे ये जानकारी नहीं थी कि ये नकली नोट हैं. उसके मुताबिक ये पैसे अमृतसर में उसे किसी ने दिए थे.

बुरहानुद्दीन के पास से 500 के नकली नोटों के अलावा 300 डॉलर, एक पासपोर्ट, एक मोबाइल, दो पाकिस्तानी सिम कार्ड और एक भारतीय सिम कार्ड भी मिला है. पुलिस के मुताबिक, बुरहानुद्दीन के पासपोर्ट के मुताबिक उसके पास विजिटर वीजा है, वो 12 दिसंबर को कराची से निकला था, वहां से लाहौर के रास्ते अमृतसर पहुंचा औऱ फिर मुंबई जा रहा था.

पुलिस के मुताबिक, बुरहानुद्दीन पाकिस्तान में अपने पिता के साथ कारोबार करता है. फिलहाल उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और इस बात की जांच शुरू हो गई है कि उसके पास से बरामद नकली नोटों की छपाई कहां हुई है. बुरहानुद्दीन का भारत में किन लोगों से संपर्क है ? इसकी जांच भी शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें
Source: IOCL






















