संयुक्त राष्ट्र में मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तान ICJ में ले जाएगा कश्मीर मुद्दा
इससे पहले हाल ही में पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर का मुद्दा उठा चुका है. लेकिन वहां उसे मुंह की खानी पड़ी. चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों ने पाकिस्तान की दलीलों को नकार कर दिया था.

इस्लामाबाद: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से आतंक को पनाह देने वाला पड़ोसी देश पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. संयुक्त राष्ट्र में मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) लेकर जाएगा. हालांकि कूटनीति कि इस जंग में पाकिस्तान को हर जगह से हार और हताशा ही मिल रही है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि सैद्धांतिक रूप से पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में ले जाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि सभी कानूनी पहलुओं पर विचार किए जाने के बाद यह फैसला किया गया है.
प्रधानमंत्री इमरान खान की विशेष सहायक (सूचना) फिरदौस आशिक अवान ने बताया कि कैबिनेट ने सैद्धांतिक रूप से कश्मीर मुद्दे को आईसीजे में ले जाने को मंजूरी प्रदान कर दी. उन्होंने कहा कि कश्मीर में मानवाधिकार के कथित उल्लंघन के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा. इससे पहले हाल ही में पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर का मुद्दा उठा चुका है. लेकिन वहां उसे मुंह की खानी पड़ी. चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों ने पाकिस्तान की दलीलों को नकार कर दिया था.
बता दें कि भारत ने दृढ़ता से अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कहा है कि संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाकर जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को वापस लेना उसका आंतरिक मामला है और उसने पाकिस्तान को भी इस हकीकत को स्वीकार की सलाह दी है.
यह भी पढें-
जम्मू-कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए बेकरार ट्रंप बीच मे लेकर आए धर्म, कहा- ‘मुद्दा हिंदू-मुसलमान का है’
INX घोटाला: ‘गायब’ चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार, सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई आज
आर्टिकल 370 हटने के बाद कश्मीर में पहला एनकाउंटर, बारामूला में एक आतंकी ढेर, एक जवान भी शहीद
दिल्ली में बाढ़ की चपेट में आए यमुना बाजार इलाके के घर, खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है यमुना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























