Operation Sindoor: पहलगाम अटैक, ऑपरेशन सिंदूर और घुटनों पर पाकिस्तान, जानें 20 दिन की पूरी टाइमलाइन
India Operation Sindoor Timeline: पहलगाम आंतकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ तहत पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. 22 अप्रैल से अब तक क्या क्या हुआ, डिटेल में जानते हैं.

Operation Sindoor Timeline: भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया. इस हमले में 100 से ज़्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है. ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 बेगुनाह पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी. आइए, 22 अप्रैल के बाद से अब तक क्या-क्या हुआ, इसे एक टाइमलाइन के जरिए समझते हैं.
22 अप्रैल- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी, जिसमें एक नेपाल का नागिरक भी शामिल था. इस हमले के बाद आतंकवादी जंगल के रास्ते भाग निकले.
22 अप्रैल- अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से फोन पर बातचीत की, पीएम मोदी उस समय सऊदी अरब में थे. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस आतंकी हमले पर दुःख जताया.
23 अप्रैल- पीएम मोदी ने स्पष्ट संदेश दिया कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे. पीएम मोदी ने एक के बाद कई महत्वपूर्ण बैठकें कीं.
23-30 अप्रैल- इस दौरान भारत की जिस भी देश से बातचीत हुई, उससे ये स्पष्ट किया गया कि 'We will Hit' इसके बाद भारत के विदेश मंत्री और NSA की कई देशों से बातचीत हुई.
1 मई- अमेरिका के विदेश मंत्री ने भारत के विदेश मंत्री को फोन किया. इस दौरान भारत के विदेश मंत्री ने कहा कि हम पाकिस्तान में आतंकियों को हिट करेंगे, इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए.
1-6 मई- अमेरिका यह जानने का प्रयास करता रहा कि भारत कब और कहां हमला करने वाला है.
6-7 मई की आधी रात- भारत ने पाकिस्तान में आतंकवाद के ख़िलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. महज आधे घंटे में आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया. POK और पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर 9 स्थानों पर हमला किया गया.
7 मई- सुबह भारत के DGMO ने पाकिस्तान के DGMO को जानकारी दी कि भारत ने पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर स्ट्राइक की है. भारत ने खुलकर पाकिस्तान को बता दिया कि ये पहलगाम का बदला है. अगर पाकिस्तान ने आगे कुछ किया तो और मुंहतोड़ जवाब देंगे.
7-8 मई- अमेरिका के विदेश मंत्री और भारत के विदेश मंत्री की बातचीत होती है. भारत ने एक बार फिर से बताया कि यह हमारी जवाबी कार्रवाई है. आगे अगर वो हमला करेंगे तो हम भी जवाब देंगे. अगर वो रुकेंगे तो हम भी रुकेंगे.
9 मई- रात 9 बजे के आसपास अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ़ोन पर बातचीत की. जेडी वेंस ने कहा कि तनाव और बढ़ सकता है, आगे का रास्ता क्या है? सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने कहा कि अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो उसके अब तक का सबसे विनाशकारी जवाब दिया जाएगा. भारत का रूख स्पष्ट है- गोली का जवाब, गोला से दिया जाएगा.
9-10 मई की मध्यरात्रि- पाकिस्तान ने भारत के 26 ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया. जिसमें वो असफल रहा. इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के 8 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जो कि सफल रहा . पाकिस्तान को बहुत नुकसान हुआ.
10 मई- सुबह भारत के तेज हमलों से पाकिस्तान डर गया. पाक सेना प्रमुख ने अमेरिकी विदेश मंत्री से बातचीत की.
10 मई- अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारत के विदेश मंत्री से बातचीत की और कहा कि पाकिस्तान अब फायरिंग नहीं करेगा.
10 मई- दोपहर 1 बजे डरे पाकिस्तान के DGMO ने भारत के DGMO को संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो पाई.
10 मई- दोपहर 3:35 बजे पाक DGMO और भारत के DGMO की बातचीत हुई, सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी.
10 मई- शाम 5:30 बजे भारत के विदेश सचिव ने सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति की पुष्टि की.
10 मई- पाकिस्तान ने रात करीब 8 बजे सीजफायर का उल्लंघन किया और भारत के कई शहरों पर ड्रोन से हमले किए. इसके जवाब में भारत ने सभी ड्रोन मार गिराए और मुंहतोड़ जवाब दिया.
11 मई की सुबह: भारत के DGMO ने पाकिस्तान के DGMO को हॉटलाइन पर मैसेज किया और सीजफायर उल्लंघन का कारण पूछा.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















