Lawrence Bishnoi Exclusive: सिद्धू मूसेवाला से दुश्मनी का जिक्र, सलमान खान को धमकी...abp पर लॉरेंस बिश्नोई का कबूलनामा
Operation Durdant LIVE Updates: एबीपी न्यूज़ के 'ऑपरेशन दुर्दांत' में सिद्धू मूसेवाला हत्या केस से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है. अपडेट्स के लिए यहां जुड़े रहिए.

Background
Operation Durdant On ABP News LIVE Updates: एबीपी न्यूज़ 'ऑपरेशन दुर्दांत' में आज शाम 7 बजे विस्फोटक खुलासा करने जा रहा है. ये ऐसा खुलासा है जो टीवी पर आज तक नहीं हुआ. जिसे देखकर आपको शॉक लग सकता है. आज एबीपी न्यूज़ ऐसा खुलासा करेगा. जिसके तार जुड़े एक बहुत चर्चित मामले से जुड़े हैं.
इस मामले से जुड़े ऐसे खुलासे होंगे. जो आज तक नहीं हुए. आज इस मामले की पूरी की पूरी साजिश का पर्दाफाश होने वाला है. तो दिल थामकर बैठिए. साजिश की एक-एक परत खुलने वाली है.
हम देशद्रोही नहीं, राष्ट्रवादी हैं- लॉरेंस बिश्नोई
लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि हम खालिस्तान के खिलाफ के खिलाफ हैं. हम देश के टुकड़े करने की बात करने वालों के खिलाफ हैं. मैं और मेरी गैंग आतंकवादी नहीं हैं, राष्ट्रवादी है. हम देशद्रोही नहीं हैं. हम देश के काम आना चाहते हैं. हम बाहर आकर गौशाला बनाकर सेवा करना चाहता हैं.
मूसेवाला के परिवार को कोई धमकी नहीं दी- लॉरेंस बिश्नोई
लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि हमने मूसेवाला के परिवार को कोई धमकी नहीं दी है. उनके परिवार से हमें कोई मतलब नहीं है. मूसेवाला के पिता चुनाव लड़ना चाहते हैं इसलिए हमसे बदला लेने की बात करते हैं. इन्होंने बेवजह कई गायकों को जेल में डलवा दिया है.
Source: IOCL





















